खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गठित मध्यप्रदेश खेल प्राधिकरण के संचालन के लिए सामान्य सभा तथा कार्यकारी समिति में सदस्यों को नामांकित किया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सामान्य सभा में सांसद, विधायक, मध्यप्रदेश के एक अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पाँच विभिन्न खेलों के खिलाड़ी जिसमें कम से कम एक महिला खिलाड़ी तथा मध्यप्रदेश खेल संघ के एक पदाधिकारी को शामिल किया गया है। इसमें सांसद श्री ज्ञान सिंह, विधायक श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री प्रहलाद भारती, श्री रंजीतसिंह गुणवान, कु. निर्मला भूरिया, श्री विजयपाल सिंह तथा अर्जुन अवार्डी, श्री जी. एल. यादव एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री कमल चावला (स्नूकर), श्री समीर दाद (हॉकी), श्री राहुल पासी (बाक्सिंग), कु. सुप्रिया जाटव (कराते) तथा श्री अंकित शर्मा (लांग जम्प) तथा खेल संघ के पदाधिकारी श्री पीयूष शर्मा और अध्यक्ष म.प्र. तैराकी एसोसिएशन, होशंगाबाद शामिल हैं।
कार्यकारी समिति में श्री पीयुष शर्मा, अध्यक्ष म.प्र. तैराकी एसोसिएशन होशंगाबाद, श्री कमल चावला (स्नूकर), श्री राहुल पासी (बक्सिंग) तथा कु. सुप्रिया जाटव (कराते) को शामिल किया गया है।
Comment Now