Friday, 23rd May 2025

FB Poll: टीम इंडिया की हार का विलेन विराट नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी

Fri, Jan 19, 2018 12:48 AM

मल्टीमीडिया डेस्क। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवा दी है। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत का मौका था, लेकिन आखिर में 135 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

सवाल उठा कि दूसरे टेस्ट में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, फिर भी टीम क्यों हार गई। क्या बल्लेबाजों ने डूबोया? हां, तो वो कौन-सा बल्लेबाज है, जो पूरी तरह नाकाम रहा। विराट कोहली ने तो पहली पारी में शतक जड़ा था। मुरली विजय ने भी ठीक-ठाक 46 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने भी दूसरी पारी में 47 रन की पारी खेली थी। ...तो कौन?

इस सवाल के साथ www.naidunia.com ने मैच के ठीक बाद अपने फेसबुक पेज पर एक पोल किया और रीडर्स से पूछा कि क्या विराट कोहली इस हार के विलेन हैं या चेतेश्वर पुजारा जो दोनों पारियों में रनआउट हुए।

पोल की मानें तो इस हार के विलेन हैं चेतेश्वर पुजारा। 38 फीसदी लोगों ने विराट को दोषी माना है, वहीं 62 फीसदी पुजारा को जिम्मेदार मानते हैं।

मालूम हो, पुजारा के नाम सेंचुरियन टेस्ट मैच में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे वे कभी भी अपने नाम पर नहीं चाहते। वे किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करिश्मा दिसंबर 2000 के बाद हुआ जब कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में रन आउट हुआ। न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा हुआ था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 23वीं बार ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में रन आउट हुआ।

पुजारा 19 रन बनाकर दूसरी पारी में रन आउट हुए। पार्थिव पटेल ने शॉट खेला और वे तीसरे रन के लिए दौड़े, इस बीच डीविलियर्स के थ्रो पर विकेटकीपर डी कॉक ने पुजारा को रन आउट किया। पुजारा पहली पारी में तो पहली ही गेंद पर रन आउट हुए थे। उन्होंने लुंगी नजीडी की गेंद को मिडऑन की तरफ खेला और सिंगल के लिए दौड़े। इस बीच गेंदबाज नजीडी ने गेंद कलेक्ट कर नॉन स्ट्राइकर छोर पर पुजारा को रन आउट किया।

विराट ने इन्हें ठहराया था जिम्मेदार

सेंचुरियन में हार के बाद विराट ने कहा था, गेंदबाजों ने अपना काम शानदार तरीके से अंजाम दिया, लेकिन बल्लेबाजों की असफलता की वजह से हमें निराशा हाथ लगी। सेंचुरियन की पिच बहुत सपाट थी। हमारे पास रन बनाने का सुनहरा मौका था। द. अफ्रीका की पहली पारी के बाद हम लय थे और हमें पहली पारी में बढ़त हासिल करनी चाहिए थे, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery