Friday, 23rd May 2025

मुंबईः बेबी मोशे के साथ चबाड हाउस पहुंचे नेतन्याहू, यहूदी लोगों से की मुलाकात

Fri, Jan 19, 2018 12:47 AM

मुंबई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भारत दौरे के पांचवें दिन गुरुवार को मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने सुबह भारतीय उद्यौगपतियों से मुलाकात की और फिर दोपहर में चबाड हाउस पहुंचे। उनके साथ इस मौके पर 26/11 के आतंकी हमलों में जिंदा बचा बेबी मोशे भी था। इस दौरान दोनों ने यहूदी समाज के लोगों से भी मुलाकात की। 9 साल बाद मोशे का यहां होना बेहद भावुक पल था।

इसके पहले नेतन्याहू ने सुबह नाश्ते पर भारतीय सीईओ से मुलाकात की। इस बैठक में चुनिंदा उद्योगपति जैसे आनंद महिंद्रा, आदि गोदरेज, अजय पीरामल एवं बैंकर चंदा कोचर आदि मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस भी शामिल थे।

बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि भविष्य उनसे है जो इनोवेशन करते हैं और हमारा काम आप को इनोवेशन के लिए प्रेरित करना है। भारत और इजराइल के बीच साझेदारी शानदार है। पीएम मोदी मेरे गहरे दोस्त।

गुजरात के बाद आज मुंबई के दौरे पर गए नेतन्याहू इस बैठक के बाद नरीमन हाउस जाकर 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर उनके साथ इजराइल से आया 11 वर्षीय बालक मोशे होल्ट्सबर्ग एवं उसकी भारतीय नैनी (आया) सांद्रा सैमुअल भी उपस्थित रहेंगी।

मोशे के माता-पिता रब्बी गैब्रियल एवं रिविका आतंकी हमले में मारे गए थे। उस समय मोशे की आया सांद्रा उसे बचाकर बाहर निकालने में कामयाब रही थी। मंगलवार को मोशे स्वयं अपने नाना-नानी एवं नैनी के साथ नरीमन हाउस गया था।

नेतन्याहू बुधवार शाम मुंबई पहुंच गए। वे कुलाबा स्थित उसी होटल ताज पैलेस में रुके हैं, जिसे नौ साल पहले पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने निशाना बनाया था। नरीमन हाउस भी होटल ताज से करीब एक फर्लांग दूर ही है। नेतन्याहू दोपहर नरीमन हाउस जाकर वहां आतंकी हमले में मारे गए अपने समुदाय के नौ लोगों की याद में बने स्मारक का उद्घाटन करेंगे।

यहूदी समाज से मुलाकात

 

इजरायली प्रधानमंत्री मुंबई में रह रहे यहूदी समुदाय के करीब दो दर्जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत में यहूदी समुदाय के करीब 5000 लोग रहते हैं। इजरायल बनने से पहले भारत में यहूदियों की आबादी करीब 33,000 थी। इजरायल बनने के बाद इस समुदाय के ज्यादातर लोग वहां चले गए। भारत में बिना किसी तकलीफ के अपने दिनों को यह समुदाय आज भी याद करता है।

बॉलीवूड से भी मुलाकात

शाम को नेतन्याहू की बैठक बॉलीवुड के प्रतिनिधियों के साथ भी होगी। दिल्ली में इस संबंध में एक समझौता नेतन्याहू के दौरे के पहले दिन ही हो चुका है। शुक्रवार सुबह वह अपने देश रवाना हो जाएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery