देवास। नाहर दरवाजा क्षेत्र में बायपास पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार सुबह 7 बजे 2 कंटेनर आपस में भिड़ गए। एक कंटेनर परिचालक के पैर फंसने से वह काफी देर फंसा रहा। गंभीर रूप से घायल होने से उसे एमजीएच देवास भर्ती किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे इंदौर एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान उसमें बैठे परिचालक का पैर अंदर फंस गया। किसी तरह उसका पैर बाहर निकाला गया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
Comment Now