होबार्ट। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन जबड़ा ट्रेनिंग के दौरान गेंद लगने से टूट गया है।
कर्स्टन इन दिनों बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस की टीम की कोचिंग कर रहे हैं और उऩकी दमदार रणनीतियों की वजह से ही होबार्ट की टीम उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। होबार्ट हरिकेंस के ओपनर डार्सी शॉर्ट ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक शॉट खेला, जो सीधे कर्स्टन के मुंह पर जा लगा और इसकी वजह से उनके जबड़े के साथ-साथ उनका एक दांत भी टूट गया।
गुरु गैरी प्रैक्टिस सेशन में डार्सी शॉर्ट को बैटिंग का अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक तेज शॉट कोच कर्स्टन की ओर खेला। डार्सी शॉर्ट का शॉट इतना जबरदस्त था कि गैरी को गेंद की लाइन से खुद को अलग करने का मौका ही नहीं मिला और गेंद सीधे उनके जबड़े में जा लगी। इस घटना के तुंरत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनके टूटे दांत को सही करने की कोशिश की। कर्स्टन के मुंह पर काफी ज्यादा सूजन आ गई है हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है।
NOT IDEAL... Wishing @GK_CA a speedy recovery
Comment Now