Saturday, 24th May 2025

कन्याकुमारी जा रही यात्रियों से भरी वैन ब्रिज से नीचे गिरी, 6 लोगों की मौत

Wed, Jan 17, 2018 8:01 PM

इंदौर।तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में मंगलवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में इंदौर और उज्जैन के 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हैं। मिली जानकारी अनुसार पर्यटकों को कन्याकुमारी ले जा रही वैन थालावाइपुरम में ब्रिज से नीचे जा गिरी। पुलिस ने घायलाें का इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

- मिली जानकारी अनुसार इंदौर के बजाज खाना चौक पर रहने वाले दीपक सावलानी रिश्तेदारों और मित्रों सहित तीर्थयात्रा पर गया हुआ था। मंगलवार रात करीब दो बजे उनकी वैन मदुरै से कन्याकुमारी जा रहा थी। हादसा तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले थालावाइपुरम के पास हुआ है।थालावाइपुरम इलाके में उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे पर बने एक ब्रिज से टकराकर नीचे गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि बैन सवार छह महिलाएं सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल 6 लोगों को तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- पलसीकर निवासी बेटे हेमंत सेलवानी ने बताया कि पिता कन्हैयाला, मां रेखा, उज्जैन निवासी मामा रमेश और मामी विद्या, रिलेटिव लालचंद और टीकमदास निवासी उज्जैन की मौत की सूचना तमिलनाडु पुलिस ने सुबह 6 बजे दी थी। सभी लोग शनिवार को कन्याकुमारी के लिए निकले थे। मृतक की पूर्णिमा ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। वहीं घायलों में तुलसी, चंद्रा, सुनीता, साराला और सोनम, जी मुथुकामाट्ची शामिल हैं।

रामेश्वरम मेले में शामिल होने गए थे

- घायल तुलसी डेटानी के बेटे पंकज ने बताया कि 13 जनवरी को उज्जैन से चेन्नई की ट्रेन से निकले थे। यहां रामेश्वरम मेले में गुरुजी का कार्यक्रम था, जिसमें से शामिल होने ये लोग गए थे। यहां से ये 21 को बालाजी दर्शन की बुकिंग थी। 22 की रात को ये वहां से भोपाल के लिए रवाना होने वाले थे। मंगलवार रात करीब दो बजे मदुरै से कन्याकुमारी के लिए निकले थे। जहां इनकी ट्रैवल ब्रिज से टकराकर खाई में जा गिरी।

- पंकज ने बताया कि रॉक हाॅस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है। मां आईसीयू में है। सुबह जानकारी लगते ही मैं प्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गया हूं। रात करीब 10 बजे मैं पहुंचूंगा। पुलिस के अनुसार थालावाइपुरम में ब्रिज संकरा है और पूरा रास्ता घुमावदार है। संभवत: ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया होगा और गाड़ी ब्रिज से नीचे जा गिरी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery