महू। शहर के नजदीक बड़गोंदा थाना इलाके में आडापहाड़ के पास पिकअप वाहन पलटने से 22 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं जो चिप्स फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। कुछ लोगों को मध्यभारत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं 16 लोगों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में रेफर किया गया है, जिनमें 3 की हालत नाजुक है।
बताया जा रहा है कि वैन बहुत तेज रफ्तार में थी और अचानक पलट गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Comment Now