Thursday, 22nd May 2025

शेयर बाजार में नजर आई तेजी, सेंसेक्स 105 अंक ऊपर

Wed, Jan 17, 2018 7:44 PM

मुंबई। बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 87 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में 105 अंकों की बढ़त के साथ 34898 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ 10733 केस्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में चौथाई फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधे फीसद से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

 

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई0.38 फीसद की कमजोरी के साथ 23 फीसद की कमजोरी के साथ 23862 के स्तर पर. चीन का शांघाई सपाट होकर 3436 केस्तर पर, हैंगसैंग आधे फीसद की कमजोरी के साथ 31745 केस्तर पर और कोरिया का कोस्पी आधे फीसद की कमजोरी के साथ 2510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की कमजोरी के साथ 25792 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 2776 के स्तर पर और नैस्डैक आधे फीसद की कमजोरी के साथ 7223 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

आईटी शेयर्स में तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.19 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.37 फीसद), आईटी (1.44 फीसद) और फार्मा (0.38 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

इंफोसिस टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान में और 36 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, टीसीएस, आइसीआइसीआइ बैंक, गेल, टेक महिंद्रा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, आईओसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery