स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैमिल्टन में वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला गया। जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली। मैच में उस वक्त सभी प्लेयर्स घबरा गए, जब बैटिंग के दौरान शोएब मलिक के सिर पर बॉल लग गई और वे गिर पड़े। उस वक्त उनके सिर पर हेलमेट नहीं था। भारी पड़ी एक गलती...
- शोएब मलिक को लौटता देख कोलिन मुनरो ने उन्हें आउट करने के लिए प्वाइंट से थ्रो फेंका, जो सीधे क्रीज में लौट रहे मलिक के सिर पर जा लगा।
- मुनरो का थ्रो इतना जबरदस्त था कि बॉल मलिक के सिर से टकराते हुए सीधे बाउंड्री के पार चली गई।
गिर पड़े मलिक, घबरा गए सब
- शोएब के सिर पर बॉल इतने जोर से लगी थी कि वे इसके बाद जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद कुछ देर के लिए मैच रूका रहा।
- डॉक्टर और टीम के फिजियो ने आकर उनका हाल देखा। थोड़ी देर बाद मलिक ने दोबारा बैटिंग करना शुरू कर दिया।
- हालांकि दोबारा खेलना शुरू करने के बाद शोएब मलिक ज्यादा देर क्रीज पर रूक नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने केवल 4 बॉल और खेलीं। मलिक 8 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हो गए।
- इसके बाद न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान वे फील्डिंग करने के लिए भी नहीं उतरे। उनका आखिरी वनडे में खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
- PCB के मुताबिक शोएब डिलेड कनक्युजन की वजह से मैच में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। इस बारे में पाकिस्तान टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने कहा कि 'उन्हें सिर में लगी चोट गंभीर नहीं है। लेकिन आउट होने के बाद उनके अंदर डिलेड कन्क्युजन के साइन नजर आए। वे ठीक हैं और आराम कर रहे हैं।'
ऐसा रहा मैच
- मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के चुना और निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 262 रन बनाए।
- पाकिस्तान की ओर से मो. हफीज ने सबसे ज्यादा 81, तौ फखर जमान ने 54, सरफराजर अहमद ने 51 और हरीस सोहैल ने 50 रन की इनिंग खेली।
- जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 45.5 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
- न्यूजीलैंड के लिए ग्रैंडहोम ने 74, मुनरो ने 56 और निकोल्स ने 52 रन की इनिंग खेली। ग्रैंडहोम को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Comment Now