इंदौर। इंदौर बायपास पर सोमवार सुबह छात्र-छात्राओं का पैदल मार्च देखने को मिला। ये आईआईटी स्टूडेंट्स थे जिन्होंने आईआईटी बसों को लेकर हो रही परेशानी के चलते बसों का बहिष्कार कर दिया था। विरोधस्वरुप ये स्टूडेंट्स पैदल मार्च करते हुए सिमरोल स्थित कॉलेज पहुंचे। खास बात ये रही कि इनमें बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं।
जानकारी के मुताबिक डीपीएस बस हादसे के बाद आरटीओ की सख्ती के चलते आईआईटी ने अपनी कुछ बसों का संचालन बंद कर दिया। इसके चलते बायपास क्षेत्र में रह रहे हॉस्टलर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज की तरफ से हॉस्टर्स को लाने-ले जाने के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई है लेकिन इसके चलते सोमवार सुबह बस ही नहीं आई।
इससे नाराज आईआईटी स्टूडेंट्स सिमरोल स्थित कॉलेज कैम्पस के लिए पैदल ही निकल पड़े। पैदल चले इन स्टूडेंट्स के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं भी थी। बायपास क्षेत्र में आईआईटी हॉस्टल है जहां से स्टूडेंट्स को रोजाना लाने ले जानने की व्यवस्था है लेकिन आईआईटी ने बसें चलाने से मना कर दिया। जो बसें चल रही हैं उनमें भी सीमित बच्चों को ही बिठाया जा रहा है। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल जैसे तैसे ये स्टूडेंट्स कॉलेज कैम्पस तक पहुंचे और कैम्पस पहुंचकर इन्होंने हड़ताल कर दी। इस स्थिति को लेकर आईआईटी प्रबंधन की ओर से बात करने के लिए कोई अधिकृत व्यक्ति सामने नहीं आया है।
Comment Now