इंदौर। एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल हथियारों के 4 सौदागरों को पकड़ने में कामयाबी पाई। पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए।
संगठित अपराध को खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अवैध हथियारों के सौदागरों के मूवमेंट पर नजर रख रही थी। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई की जानकारी इकट्ठा कर रही थी। इसी कड़ी में एसटीएफ को सूचना मिली कि पीपल्याहाना चौराहे से बंगाली चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर कुछ लोग हथियार बेचने के इरादे से जा रहे हैं। यहीं पुलिस ने इनकी धरपकड़ की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 सिकलीगर सहित कुल 5 लोग हथियार बेचने के लिए इंदौर आ रहे हैं। एसटीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इनमें से 4 को पकड़ने में कामयाबी पाई। वहीं एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देने में सफल हुआ और भाग निकला। पुलिस फिलहाल उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए सभी आरोपी देवास जिले और आसपास के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं।
इनके कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। पुलिस ने इनके पास से एक भरमार बंदूक, 3 बारह बोर का कट्टा, 5 बत्तीस बोर का पिस्टल, 5 बत्तीस बोर ग्लाक पिस्टल, 2 बत्तीस बोर रिवॉल्वर, 6 फायर यानि कुल 16 नग और 12 बोर की 2 जिंदा कारतूस और बत्तीस बोर के 4 जिंदा कारतूस जब्त किए।
Comment Now