दुबई। विश्व कप 2019 के बाकी बचे दो स्थानों के लिए 10 टीमों के बीच मार्च में होने वाले आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में दो बार का विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज आकर्षण का केंद्र होगा। क्वालीफायर चार से 25 मार्च के बीच जिंबाब्वे में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिंबाब्वे 30 सितंबर 2017 की समयसीमा तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ से बाहर रहने के कारण विश्व कप 2019 के लिए स्वत: क्वालीफाई करने से चूक गए हैं। इन चार टीमों के अलावा आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग में शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाले हांगकांग, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी भी क्वालीफायर में हिस्सा लेंगे। बाकी दो टीमों की पुष्टि नामीबिया में आठ से 15 फरवरी के बीच होने वाले आइसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन-2 मैचों से होगा, जिसमें कनाडा, केन्या, नामीबिया, नेपाल, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात भाग लेंगे।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेने वाली टीमों को पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पपुआ न्यू गिनी और आइसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन-2 की विजेता टीम ग्रुप-ए में और अफगानिस्तान, जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, हांगकांग और आइसीसी क्रिकेट विश्व लीग डिवीजन-2 की उप विजेता टीम ग्रुप-बी में हैं।
ग्रुप चरण में प्रत्येक टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली तीन टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी। ग्रुप चरण में एक-दूसरे से नहीं भिडऩे वाली टीमें सुपर सिक्स में आमने-सामने होंगी। फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विश्व कप में जगह बनाएंगी।
Comment Now