नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट जजों के बीच विवाद सुलझने की बात कहने वाले अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल का नया बयान आया है। इस बार उन्होंने अपने पूर्व के बयान से यू-टर्न लेते हुए कहा है कि यह विवाद फिलहाल नहीं सुलझा है और इसे सुलझने में दो-तीन दिन और लग सकते हैं। एक न्यूज चैनल से सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच हुए विवाद पर बात करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि मतभेद अभी बना हुआ है।
इससे पहले सोमवार को अटॉर्नी जनरल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह एक आतंरिक विवाद था जो अब सुलझ गया है। जैसे की आप देख सकते हैं मुद्दे को खत्म कर दिया गया है और सभी कोर्ट रूम में सामान्य कामकाज हो रहा है।
सोमवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने चारों जजों के साथ लाउंज में बैठकर कॉफी पी और अनौपचारिक चर्चा की। इस दौरान कोर्ट के पूरे स्टाफ को बाहर कर दिया गया था। इसके बाद अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि मामला सुलझ गया है।
Comment Now