अमेठी.कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद राहुल पहली बार कांग्रेस के गढ़ का दौरा करने पहुंचे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने राहुल गांधी का स्वागत किया इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद थे। वहीं, राहुल के दौरे से पहले अमेठी में पोस्टर वॉर भी देखने को मिला है।
-राहुल के दौरे से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां के गौरीगंज में पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में राहुल गांधी धनुष-बाण लिए दिख रहे हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को 10 सिर के साथ रावण के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, राहुल रूप में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज रामराज। दूसरी तरफ राहुल गांधी के खिलाफ गौरीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर पोस्टर लगे हैं।
- राहुल गांधी के खिलाफ लगे पोस्टर में लिखा गया है, अमेठी के लापता सांसद का स्वागत ! स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद का स्वागत। निवेदक के रूप में विकास से उपेक्षित अमेठी की जनता लिखा गया है।
-राहुल के स्वागत में यहां कांग्रेसियों ने जमकर तैयारी की है। गौरीगंज के युवा नेता अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू ने राहुल को भगवान राम के अवतार के रूप में दिखाया गया है।
क्या कहा सीएम योगी ने?
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को निगेटिव राजनीति छोड़नी चाहिए। राहुल गांधी को विकास की राजनीति पर अधिक ध्यान देना चाहिए।"
पार्टी को करेंगे मजबूत
- उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को मजबूत करने के मकसद से राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी का दौरा कर रहे हैं। गुजरात में पार्टी को मजबूत करने के बाद, राहुल उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को केवल सात सीटें मिलीं थी।
2004 में पहली बार बने अमेठी से सांसद
- राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से सांसद बने। इसके बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश देश की राजनीति में भी सक्रिय हो गए। बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी का पूरा ध्यान कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर है।
दिसंबर में बने हैं कांग्रेस अध्यक्ष
- राहुल गांधी (47) 11 दिसंबर को कांग्रेस के निर्विरोध प्रेसिडेंट चुने गए। नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी को ट्वीट कर बधाई दी थी। राहुल प्रेसिडेंट पोस्ट संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे और कांग्रेस के 60वें मेंबर हैं।
- हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही राहुल को कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
पहले भी लग चुके हैं राहुल के पोस्टर
- इससे पहले 15 दिसम्बर और 18 दिसम्बर को भी अमेठी में राहुल गांधी के पोस्टर लगाये गये थे। ये पोस्टर अमेठी के तिलोई विधानसभाओं क्षेत्र के सिंहपुर ब्लॉक के कांग्रेसी नेता अभिषेक वाजपेई ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर लगवाए थे।
- पोस्टर में राहुल गांधी को अर्जुन अवतार और युग पुरुष का टाइटल दिया गया था। इस पोस्टर में राहुल के साथ उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी की भी फोटो थी।
- वहीं, दूसरे पोस्टर में राहुल को शिव भक्त, जनेऊधारी और भगवान परशुराम का वंशज बताया था।
बीजेपी ने क्या कहा?
- वायरल हुए इस पोस्टर के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कहा, "कांग्रेसी कुछ भी लिख लें लेकिन अमेठी में 2019 में कमल खिलकर ही रहेगा।"
Comment Now