स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम को 100 रन से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ रहे, जिन्होंने मैच में शानदार बैटिंग करते हुए 94 रन की इनिंग खेली। अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके और 2 सिक्स लगाते हुए 94 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पृथ्वी भारत के उभरते हुए स्टार बैट्समैन हैं, जिन्हें लोग रन मशीन कहने के साथ ही उनकी तुलना सचिन से भी करते हैं। इसलिए कहा जाता है सचिन...
ऐसा रहा पृथ्वी का बचपन
- पृथ्वी शॉ का बचपन मुंबई में गुजरा। उन्होंने यहां के आजाद मैदान में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वे तब से क्रिकेट खेल रहे हैं जब उनकी लंबाई क्रिकेट के स्टम्प्स से भी कम थी। अब उन्हें क्रिकेट के जानकार रन मशीन कहते हैं।
- मुंबई के आजाद मैदान में एक वक्त में 15-20 मैच खेले जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी जब पृथ्वी बैटिंग करते हैं तो दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के साथ उनके माता-पिता और कोच का भी ध्यान पृथ्वी की ही बैटिंग में लगा रहता है। लोग उन्हें चियर करने दूर-दूर से आते हैं।
ऐसा रहा IND-AUS U-19 मैच का रोमांच
- मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 328 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 94, मंजोत काला ने 86, शुबमान गिल ने 63 रन की इनिंग खेली।
- जवाब में 329 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम 42.5 ओवरों में 228 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की ओर से ओपनर जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। 5 बैट्समैन तो डबल डिजिट में भी रन नहीं बना सके।
- भारत की ओर से शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा अभिषेक शर्मा और अनुकूल रॉय को 1-1 विकेट मिला।
Comment Now