कटनी। कुठला नदी पुल पर एक बस कोहरे की वजह से डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस पन्ना से कटनी आ रही थी।
कोहरे की वजह से ड्राइवर को डिवाइडर नहीं दिखा और बस उससे टकराकर पलट गई। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
भिंड में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, दो घायल
भिंड के अमायन थाना इलाके के अडोखर गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया है।
Comment Now