कोरबा।ट्यूमर का ऑपरेशन कराने एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने पेट में चीरा लगा दिया। जब देखा कि ट्यूमर बड़ा है तो पेट में वापस टांके लगा दिए और बोली कि ये मुझसे नहीं होगा, कहीं और ऑपरेट करा लो। इसके बाद पीड़िता की मौत हो गई। जानिए पूरी घटना...
- घटना बुधवारी बाजार स्थित एक प्रसूती अस्पताल का है। यहां कुसमुंडा शांतिनगर निवासी राजू साहू अपनी पत्नी संकुर साहू (45) को लेकर आया था।
- जांच के बाद यहां की डॉक्टर स्वाति सिसोदिया ने महिला के पेट में ट्यूमर बताया और कहा कि तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा।
- सोमवार को ट्यूमर निकालने के लिए डॉ. स्वाति ने पेट में चीरा तो लगा दिया पर ट्यूमर का आकार बड़ा होने के चलते उन्होंने वापस पेट में टांके लगा दिए।
- परिजनों से बोली कि 6 दिन बाइ ही टांका खुलेगा। टांका सूख जाने के बाद ही संकुर का ऑपरेशन किसी दूसरे अस्पताल में करा लें।
- इधर गुरुवार को महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। शुक्रवार को परिजन अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कराने और जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
Comment Now