Saturday, 24th May 2025

गाना भी गाता है ये ह्यूमन रोबोट, 9वीं के स्टूडेंट ने बताई क्या है इसकी खासियतें

Thu, Jan 11, 2018 6:44 PM

भोपाल.9 साल की उम्र में पहला आईओएस एप बनाकर दुनिया की सबसे कम उम्र में डेबलपर हुए तन्मय बख्शी बुधवार को राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आरजीपीवी) के एक प्रोग्राम Keynote special with Tanmay Bakshi में भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने ह्यूमन रोबोट को ऑडियंस से इंट्रोड्यूस कराया। रोबोट का नाम नोआ था। प्रोग्राम में इंजीनियरिंग के कई प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे। तन्मय ने ह्यूमन की तरह रिएक्शन देने वाले इस रोबोट की खासीयतें बताई। स्टेज पर तन्मय और नोआ की ट्यूनिंग खूब देखने को मिली। पहले तन्मय आधा घंटा बोले, फिर रोबोट नोआ को लाया गया...

- तन्मय ने बताया कि रोबोट का डेमो देखते हैं। इसके बाद छोटे बच्चे की तरह रोबोट नोआ को उठाकर लाया गया। रोबोट की हाईट ढाई फीट थी।

- मंच पर आते वक्त गिरने से डरे नोआ के मुंह से निकला-आउच। नोआ को काम करने के लिए इंटरनेट स्पीड जरूरी थी।

- जैसे ही हॉट-स्पॉट ओपन किया गया। हॉल में मौजूद लोगों के मोबाइल में ओपन वाई-फाई के कारण कुछ प्रॉब्लम आईं। नोआ को बोरियत हुई। वह जम्हाई लेने लगा।


तन्मय ने रोबोट से कहा कि, अपना इंट्रो दो...
- नोआ-मैं रोबो हूं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करता हूं। एनालाइज कर सकता हूं। सुन सकता हूं। और हां मेरे पैर का वो बटन छुओगे तो और भी चीजें कर सकता हूं...। नोआ ने बार-बार पैर के किसी बटन को छूने पर जोर दिया तो तन्मय ने झुककर पैर छू लिए। नोआ जैसे शरारत के मूड में था। उसने किसी बुजुर्ग की तरह उसे आशीर्वाद दिया-गॉड ब्लैस यू...। ह्यूमन मशीन को पहली बार लोग जिंदा देख रहे थे। तन्मय ने मार्शल आर्ट स्टाइल ताइची का जिक्र छेड़ा। नोआ ने सिनसीयर बच्चे की तरह तीन मिनट तक ताइची की एक्सप्रेशन दिखाईं।

तन्मय ने पूछा-आपको कलर कौन सा पसंद है?

नोआ ने कहा-सबसे ज्यादा लाल रंग। क्या कोई ड्राइंग करके बताऊं?


तन्मय ने जानकारी दी कि नोआ सी-ऑफ भी करता है। वह नोआ से बोले-वक्त हो गया है। अब सबको सी-आॅफ कहना चाहिए।
- नोआ ने तब नमस्कार या अलविदा नहीं कहा। बाकायदा गाने की पंक्ति दोहराई-अच्छा चलता हूं...दुआओं में याद रखना। गाने के साथ वह थिरकने लगा। लेकिन खुद को संभाल नहीं पाया। पीठ के बल लुढ़क गया। हॉल में पल भर के लिए खामोशी छा गई। गिरा तो गाना भी थम गया। लेकिन बच्चों के अंदाज में बोला-अरे फिसल गया...। उठने की कोशिश की मगर कामयाब नहीं हुआ। तब तन्मय की तरफ देखकर कहा-आपको यह इन्फॉर्मेशन भी फीड करनी चाहिए कि गिरने के बाद खड़े कैसे होना है...


आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्या है
- मशीनों को इस तरह डिजाइन करना कि वे इंसानों की तरह काम कर सकें। अलग-अलग तरह की काबिलियत को एक जगह इकट्‌ठा कर ऐसी प्रोसेस तैयार करना, जिससे वो सब वह काम कर सकें, जिनमें इंसान खुद को सीमाओं में बंधा पाता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery