भिंड। मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुआ गांव के पास ग्वालियर रोड पर ट्रक ने लोडिंग को टक्कर मार दी, मौके पर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर एसडीओपी मेहगांव विमल जैन और थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी तत्काल मौके पर पहुंचे। विमल जैन ने बताया तीन शवों को मेहगांव के अस्पताल पहुंचाया गया है। चौथे व्यक्ति का शव वाहन में फंसा है, पुलिस ने काफी मशक्कत की, लेकिन शव नहीं निकाला जा सका है। मृतकों के नाम और पते पता नहीं चल सके हैं।
जानकारी के मुताबिक वाहन तेज रफ्तार में थे और दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।
Comment Now