Friday, 23rd May 2025

IPL टीमों ने इन दिग्गजों को नहीं किया रिटेन, अब T20 में खेली ऐसी इनिंग

Thu, Jan 11, 2018 6:23 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.IPL 2018 के लिए सभी टीमों को अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना था। इसका पहला राउंड हो चुका है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले आए। इसमें सबसे अहम था गौतम गंभीर का नाम। गंभीर को उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिटेन नहीं किया। हालांकि, वो उन्हें ऑक्शन के वक्त राइट टू मैच अधिकार के तहत रिटेन कर सकती है। गंभीर ने केकेआर को 2 बार चैम्पियन बनाया है। गंभीर ने लगाई हाफ सेन्चुरी....

- गौतम गंभीर अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। पंजाब के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 54 बॉल पर 66 रन की इनिंग खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा।

- गंभीर ने आईपीएल में भी 125 के स्ट्राइक रेट से अब तक 4132 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 हाफ सेन्चुरी लगाई हैं। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रिटेंशन लिस्ट 4 जनवरी को रिलीज की गई थी। अब 27 और 28 जनवरी को ऑक्शन होना है, जिसमें टीमों के पास राइट टू मैच अधिकार के तहत अपनी टीम के लिए और प्लेयर्स रिटेन करने का अधिकार होगा।

- केकेआर ने अभी तक सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें स्पिनर से ऑलराउंडर बने सुनील नरेन और ऑलराउंडर आद्रे रसेल शामिल हैं। दोनों खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के हैं। रसेल पिछले आईपीएल सीजन में ICC द्वारा एक साल का बैन लगाए जाने के कारण नहीं खेल पाए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery