Friday, 23rd May 2025

हेलिकॉप्टर से गिरकर सेना के 3 जवान जख्मी, आर्मी डे के लिए कर रहे थे प्रैक्टिस; जांच के आदेश

Thu, Jan 11, 2018 6:19 PM

नई दिल्ली. यहां आर्मी डे के लिए की जा रही प्रेक्टिस के दौरान सेना के तीन जवान ध्रुव हेलिकॉप्टर से गिरकर जख्मी हो गए। हालांकि, उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है। दरअसल ये जवान एक रस्सी के सहारे हेलिकॉप्टर से नीचे उतर रहे थे, तभी रस्सी खुल जाती है। बताया जा रहा है कि ऐसा हेलिकॉप्टर में लगे बूम में गड़बड़ी की वजह से हुआ। हादसा, 9 जनवरी का है कि लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार को दी गई है। सेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

चौथे जवान के नीचे आते वक्त हुआ हादसा

- वीडियो में नजर आ रहा है कि हेलिकॉप्टर जमीन से करीब 40-50 फीट की ऊंचाई पर हवा में स्थिर है। उससे लटक रही रस्सी को पकड़कर एक के बाद एक जवान तेजी से नीचे की तरफ आते हैं।

- एक जवान सुरक्षित नीचे पहुंच जाता है। दूसरा भी लगभग नीचे पहुंच चुका होता है। तीसरा जवान बीच में था और तीसरा जवान जैसे ही हेलिकॉप्टर से निकलकर कुछ नीचे आता है तभी ऊपर से रस्सी खुलकर नीचे आ जाती है और इसके साथ तीनों जवान भी जमीन पर आ गिरते हैं। न्यूज एजेंसी ने आर्मी सोर्स के हवाले से बताया कि तीनो जवानों को चोटें आई हैं, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं।

15 जनवरी को मनाया जाता है आर्मी डे

- बता दें कि आजाद भारत के पहले आर्मी चीफ केएम करियप्पा की याद में हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है। 1949 में जनरल करियप्पा ने सर फ्रांसिस बूचर से कमांडर इन चीफ का पद ग्रहण किया था।

- इस दिन देश के उन बहादुर सैनिकों को याद किया जाता है, जिन्होंने वतन के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी।

- इस दिन खास परेड निकाली जाती है। सेना के जवान तरह-तरह के करतब दिखाते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery