स्पोर्ट्स डेस्क. हाल ही में वर्ल्ड क्रिकेट में दो टेस्ट मैच खत्म हुए। जिसमें से एक में साउथ अफ्रीका ने इंडिया को हराया, वहीं दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी। इन दोनों मैचों में बॉलर्स का जमकर दबदबा रहा और उन्होंने कुल मिलाकर 67 विकेट निकाले। हालांकि इनमें से केवल 6 बैट्समैन को ही वे बोल्ड कर सके। अगर दुनिया में बोल्ड करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर्स की बात करें, तो इस मामले में भारत के अनिल कुंबले दसवें नंबर पर हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में खेले 132 मैचों में कुल 619 विकेट लिए, इनमें से 94 विकेट उन्होंने बोल्ड करते हुए लिए। सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले टॉप-10 टेस्ट बॉलर्स की बात करें, तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा तीन-तीन बॉलर इंग्लैंड और पाकिस्तान के हैं, तो वहीं दो बॉलर ऑस्ट्रेलिया के हैं।
Comment Now