Thursday, 22nd May 2025

मां का आरोप, ट्यूटर रखता था बुरी नजर, जबदरदस्ती पाने के लिए बेटे की हत्या कर दी

Tue, Jan 9, 2018 7:52 PM

भोपाल। बैरागढ़ के निजी स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र की हत्या में उसके ट्यूटर ही मुख्य संदेही माना है। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, मृतक बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि ट्यूटर उस पर गलत नजर रखता था। वह उससे प्रेम का इजहार कर चुका था। वह कहता था कि वह उससे पसंद करता है। वह सब कुछ छोड़कर उसके साथ चले। इस बात उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसको सब कुछ बर्बाद करने की धमकी दी थी। जिसके कारण ही उसने मेरे बेटे की हत्या की है।

बैरागढ़ पुलिस के अनुसार मृतक छात्र की शिनाख्त राजेंद्र नगर निवासी परसराम महावर के पुत्र भरत उर्फ कार्तिक महावर (8) के रूप में हुई। भरत बैरागढ़ के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में कक्षा दूसरी का छात्र था। सोमवार को वह अपनी बहन कनक के साथ ही ऑटो में स्कूल गया था। लौटते समय ऑटो चालक परमानंद ने कनक को ऑटो में बिठाया लेकिन भरत नजर नहीं आया। परमानंद ने इसकी सूचना परिवार को दी। परिवार ने काफी ढूंढने के बाद शाम करीब 4.30 बजे बैरागढ़ थाने में कार्तिक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। तभी साढ़े छह बजे के करीब परवलिया थाना पुलिस ने मुबारकपुर टोल नाके के पास बोरे में बंद एक बच्चे की लाश बरामद की। बच्चे को गला घोंटकर मारा गया था। छात्र के पिता परसराम एवं मां सविता महावर ने लाश की शिनाख्त अपने पुत्र भरत के रूप कर दी है।

होम ट्यूटर ने दी थी धमकी

छात्र की मां सविता महावर ने होम ट्यूटर पर हत्या का आरोप लगाया है। होम ट्यूटर विशाल रूपानी उर्फ बिट्टू (20) भी परसराम के पड़ोस में ही रहता है। वह पिछले चार माह से बच्चों को पढ़ाने घर आता था। सविता ने बताया कि विशाल उससे एकतरफा प्रेम करता था। इसकी पुष्टि सविता के पति परसराम ने पुलिस को दिए बयान में की। परसराम के अनुसार वह कभी भी घर में आ धमकता था। कई बार वह देर रात 3-3 बजे घर में आ जाता था। यह बात परसराम को अच्छी नहीं लगती थी। उन्होंने उसे घर न आने की हिदायत दे रखी थी। इस कारण से उसे परसराम की पत्नी को बर्बाद कर देने की धमकी दी थी। पुलिस ने होम ट्यूटर को हिरासत में लिया है।

एडिशनल एसपी समीर यादव के अनुसार हमने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन मूल आरोपी कौन है इसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा। शुरूआत में पूरा मामला पारिवारिक विवाद का मामला नजर आ रहा है।

परिजनों ने किया थाने में हंगामा

भरत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने देर रात को बैरागढ़ थाने में जमकर हंगामा किया। पिता परसराम एवं चाचा दिलीप महावर ने आरोप लगाया कि समय पर सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा, हमने आरोपी का नाम भी बता दिया था लेकिन पुलिस ने तत्काल कदम नहीं उठाया। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि हमें बताया गया कि बालक स्कूल से नहीं लौटा है हमने गुमशुदगी दर्ज की।

बहन पूछती रही है कहां है कार्तिक

मासूम भरत की हत्या से पूरा परिवार स्तब्ध है। छोटी बहन कनक बार-बार पूछती रही कार्तिक कहां है। दोनों भाई बहन साथ ही स्कूल जाते थे। करीब चार माह पहले 31 अगस्त को ही कार्तिक का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया था। भाई-बहन का आपसी प्रेम इतना अधिक था कि कनक के स्कूल न जाने पर कार्तिक भी स्कूल नहीं जाता था। इसी कारण परिवार ने एक ही ऑटो से दोनों को स्कूल भेजना शुरू किया। मां सविता भी बेटे को बहुत चाहती थी। सविता का थाने में रो-रोकर बुरा हाल था। रिश्तेदार भी थाने पर रोते नजर आए। महिलाओं ने पुलिस के रवैए के प्रति गुस्से का इजहार किया।

स्कूल प्रबंधन ने भी कैसे बच्चे को जाने दिया

कार्तिक उर्फ भरत की हत्या के मामले में एक सवाल खड़ा हो रहा है। आरोपी कैसे कार्तिक को अपने साथ आसानी से ले गया। उसको स्कूल प्रबंधन ने रोका क्यों नहीं? अगर वह लेने आया था, उसके परिजनों से एक बार पूछा जा सकता था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया।

ड्राइवर भी बच्चे को लिए बिना कैसे पहुंचा

इस मामले में ऑटो चालक परमानंद कैसे अकेली कनक को लेकर स्कूल से घर आ गया। जबकि अगर परिजन स्कूल से उसको बच्चे को लेकर आते तो वह दोनों को लेकर आ सकते थे, लेकिन उसका कहना है कि उसको दो बजे तक वह झूले पर झूलता नजर आया था तो फिर वह उसको लेकर क्यों नहीं आया।

आज होगा पीएम

मंगलवार को संभवता पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। मंगलवार को मासूम कार्तिक का हमीदिया अस्पताल में पीएम किया जाएगा। जहां जिसकी रिपोर्ट में नहीं खुलासे सामने आ सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery