उज्जैन। बड़नगर के पास रुनिजा गांव में एक पिकअप वाहन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दस घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक पिकअप में मजदूर सवार थे। अभी मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं।
बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और अचानक ही टायर फट गया, इसके बाद वह पलट गई। मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई और बाकी घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और घायलों को पिकअप से बाहर निकाला।
Comment Now