Tuesday, 15th July 2025

जल्दी शुरू होगा जिला एवं राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री दिव्यांग कप

Tue, Jan 9, 2018 2:18 AM

जिला खेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

 

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि जल्दी ही विधायक कप एवं मुख्यमंत्री कप की तर्ज पर मुख्यमंत्री   दिव्यांग कप का आयोजन किया जाएगा। श्रीमती सिंधिया सोमवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में राज्य स्तरीय जिला खेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने खेलों में अपनी अलग पहचान बनायी है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। दिव्यांग कप के शुरू होने से मध्यप्रदेश अब पैरा ओल्पिंक में भी अपने प्रदेश के खिलाड़ियों की उपस्थित दर्ज कराने में सफल होगा। उन्होंने जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग से समन्य स्थापित कर प्रत्येक जिले में दिव्यांग खिलाड़ियों की जानकारी एकत्रित कर दो दिन में संचालनालय में भेजें। साथ ही, जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिये खेलों का आयोजन कर टैलेन्ट सर्च करें।

समीक्षा बैठक में श्रीमती सिंधिया ने प्रदेश में उपलब्ध समस्त खेल अधोसंरचना में पे-एण्ड -प्ले योजना लागू करने, मुख्यमंत्री कप के आयोजन में विकासखण्ड, जिला तथा संभाग स्तर पर सहभागिता सुनिश्चत करने तथा जिलों में संचालित हॉकी फीडर सेंटर की जानकारी निधारित प्रपत्र में संचालनालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री अनिरूद्ध मुखर्जी तथा संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन उपस्थित थे।    

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery