बुआ की अर्थी को ऐसे लेकर गए लालू के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप-PHOTOS
Mon, Jan 8, 2018 7:33 PM
पटना. लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहन का पटना में रविवार को निधन हो गया। मौत के बारे में बताया जा रहा है कि वह लालू प्रसाद के जेल जाने की खबर को बर्दाश्त नहीं कर सकी। सदमे के कारण उनकी मौत हो गई। बुआ का शव देखकर तेजस्वी यादव आंसू को रोक नहीं सके। तेजस्वी ने कहा- बुआ बहुत प्यार करती थी। गंगोत्री देवी का गोपालगंज के पंचदेवरी गांव में सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। 6 भाइयों में थी इकलौती...
- राबड़ी देवी ने रोते हुए बताया- गंगोत्री देवी 6 भाइयों में इकलौती बहन थी। कई सालों तक मेरे साथ रह चुकी थीं।
- मां को रोते देख तेज प्रताप और तेजस्वी भी खुद को रोक नहीं पाए।
- तेजस्वी ने कहा- यह समय बहुत ही दुखद है। बुआ की मौत से परिवार सदमे में है। उनकी मौत की खबर पापा को दे दी गई है। बुआ पापा को बहुत मानती थीं।
- लालू प्रसाद के एक भाई ने रोते हुए कहा- बड़ी बहन सभी भाइयों को मानती थी।
- हमलोगों को बच्चों की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया था। सभी भाइयों के बच्चों से उनको काफी लगाव था।
Comment Now