स्पोर्ट्स डेस्क.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीकी बॉलर डेल स्टेन ने इंडियन ओपनर शिखर धवन का विकेट लिया और ऐसा करते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। ये उनके टेस्ट करियर का 418वां विकेट था। ऐसा करते ही वे इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह (417 विकेट) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दसवें बॉलर बन गए। ये कामयाबी उन्होंने करियर के 86वें मैच में हासिल की। वे फिलहाल 419 विकेट ले चुके हैं। वहीं स्टेन अगर चार विकेट और ले लेते हैं तो वे शॉन पॉलक को पीछे छोड़ साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। इस खबर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स ही बता रहा है। लिस्ट में भारत का से सिर्फ एक बॉलर है।
Comment Now