Friday, 23rd May 2025

US में चप्पल चोर पाक के नारे, जाधव की फैमिली के अपमान का आरोप; भारत-बलूचिस्तान के लोग शामिल

Mon, Jan 8, 2018 7:03 PM

वॉशिंगटन/नई दिल्ली.वॉशिंगटन में सोमवार को पाकिस्तान एम्बेसी के सामने अजीब नजारा देखने को मिला। यहां कई लोग हाथ में जूते और चप्पल लेकर पहुंचे। इन लोगों ने ह्यूमन चेन बनाई। इसके बाद चप्पल चोर के नारे लगाए जाने लगे। दरअसल, ये मामला पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़ा है। जाधव की पत्नी और मां पिछले महीने उनसे मिलने पाकिस्तान गईं थीं। वहां, पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री के अफसरों ने जाधव की पत्नी चेतना की जूतियां उतरवा लीं थी। अफसरों ने शक जताया था कि चेतना की जूतियों में जासूसी की कुछ चीजें लगी हो सकती हैं।

 

 

 

पाकिस्तान को जूतों का दान

- पाकिस्तान की एम्बेसी के बाहर जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इनके हाथों में कई बैनर और प्लेकार्ड्स थे। इन पर लिखा गया था, चप्पल चोर पाकिस्तान और पाकिस्तान को जूतों के दान की जरूरत है। 
- विरोध प्रदर्शन करने वालों ने शूज और स्लीपर्स के कई पेयर पाकिस्तान की एम्बेसी के बाहर एक बोर्ड लगाकर रख दिए। इन लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को अब सिर्फ जूते और चप्पलों की ही जरूरत रह गई है।

हम जाधव की फैमिली के साथ

- विरोध प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा- अगर एक वो दुखी महिला की चप्पल भी चुरा सकते हैं तो क्या नहीं कर सकते। इसलिए, हम उनके लिए चप्पल और जूते लेकर आए हैं। उम्मीद है, इनसे उनकी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। 
- एक और शख्स ने कहा- पाकिस्तान बहुत घटिया और छोटी सोच वाला देश है।

क्या हुआ था पाकिस्तान में जाधव की फैमिली के साथ?

- पाकिस्तान की मंजूरी के बाद 25 दिसंबर को जाधव की पत्नी चेतना और मां अवंतिका उनसे मिलने इस्लामाबाद गईं। 
- मुलाकात के पहले उनकी तलाशी ली गई। बिंदी, मंगलसूत्र, चूड़ियां के अलावा चेतना की जूतियां भी पाक अफसरों ने उतरवा लीं। मुलाकात करीब 44 मिनट चली। इसके बाद फैमिली को जूतियां छोड़कर बाकी सामान लौटा दिया गया। 
- पाकिस्तान सरकार ने कहा- हमें शक है कि चेतना की जूतियों में जासूसी में मदद आने वाला कुछ सामान (जैसे कैमरा या ऑडियो चिप) लगा हो सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery