Friday, 23rd May 2025

ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया की अंतिम टेस्ट पर पकड़ मजबूत

Sun, Jan 7, 2018 12:39 AM

सिडनी। उस्मान ख्वाजा के जोरदार शतक (171) और अन्य बल्लेबाजों के उचित सहयोग से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 4 विकेट पर 479 रन बना लिए हैं। शॉन मार्श 98 और ‍उनके भाई मिचेल मार्श 63 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस प्रकार उसके पास 133 रनों की बढ़त है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 346 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 173/2 से आगे खेलना शुरू किया। ख्वाजा ने 222 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका एशेज में पहला शतक है। उधर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ सीरीज में चौथा शतक लगाने से चूक गए। वे 83 रन बनाकर मोईन अली के शिकार बने। उन्होंने ख्वाजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की भागीदारी की। ख्वाजा 381 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 171 रन बनाकर मेसन क्रेन के शिकार बने। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने ख्वाजा को स्टंप किया। यह क्रेन का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार है। ख्वाजा ने शॉन मार्श के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन जोड़े।

इसके बाद मार्श बंधुओं शॉन और मिचेल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। ये दोनों पांचवें विकेट के लिए 104 रनों की अविजित भागीदारी कर चुके हैं। शॉन 201 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 98 रन बनाकर तथा मिचेल 87 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery