पटना.आरजेडी प्रमुख लालू यादव के जेल जाने के बाद पार्टी कैसे चलेगी इस मुद्दे पर आज लालू आवास में पार्टी की बैठक हो रही है। बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। सुबह से ही बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के नेताओं की भीड़ लालू आवास के बाहर जुट गई थी।
इस बैठक में तेजस्वी यादव पार्टी के नेताओं के साथ मंथन करेंगे। बैठक में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी रहेंगे। बैठक में शामिल होने आए आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि विपक्ष की साजिश है कि लालू यादव को 2019 के लोक सभा चुनाव में अनुपस्थित रखा जाए। लालू भले किसी कारण से प्रत्यक्ष रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमारे साथ हैं। लालू के जेल में रहते हुए भी पार्टी उनके विचारों पर चलेगी। पार्टी में नई लीडरशिप का उदय होगा।
Comment Now