लखनऊ.आलू किसानों का आक्रोश शनिवार को प्रदेश की राजधानी को सड़कों पर दिखाई दिया। आलू के कम रेट मिलने से नाराज किसानों ने सीएम आवास, विधानसभा के सामने आलू फेंक दिया है। कम रेट मिलने से नाराज...
- दरअसल, किसानों को मंडी में आलू का 4 रुपए का रेट मिल रहा है, जबकि ये लोग 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आलू के रेट की मांग कर रहे हैं। सुबह के वक्त सड़कों पर आलू मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है।
जिम्मेदारों को नहीं है पता
-रात में गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस और LIU का नेटवर्क भी रात में सोता रहा। जिला प्रशासन को भी किसानो के आलू फेंकने की जानकारी नहीं हो पाई।
साफ कराए गए आलू
- सीएम आवास,राजभवन और विधानसभा के बाहर की सड़कों पर आलू मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और नगर निगम के अफसर अपनी इज्जत बचाने के लिए आलू उठवा रहे है। सड़को गए काफी मात्रा में आलू वाहनों के टायरों से दबकर खराब हो गए।
Comment Now