इंदौर। इंदौर बायपास पर हुए भीषण हादसे में 4 बच्चों सहित 5 की जान चली गई। बिचौली मर्दाना बायपास के पास बने ओवर ब्रिज के पास हुए इस हादसे को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। बस के परखच्चे उड़ हुए थे और बस ड्राइवर स्टेयरिंग पर फंसा तड़प रहा था। भीतर भी बस में खून से सने बच्चे दर्द से कराह रहे थे।
ऐसे हुअा हादसा
डीपीएस की बस शाम को छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने उनके घर जा रही थी। पुलिस के अनुसाार बस भोपाल से महू की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक महू से भोपाल की ओर जा रहा था। इस दौरान बिचौली मर्दाना बायपास पर ब्रिज के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर ट्रक से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि बस के स्पीड में होने के कारण हादसा इतना भीषण हो गया। टक्कर के बाद का नजारा कंपाने वाला था। बस का अगला हिस्सा बिखर गया था और ड्राइवर सीट पर ही चिप गया था। वहीं बस के भीतर का नजारा देख लोग कांप गए। बच्चे एक दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे और दर्द से कराह रहे थे। चीख पुकार के बीच लोगों ने बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की और अस्पताल लेकर भागे।
Comment Now