कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को दो हिदू कारोबारी भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब वे सुबह मिठी इलाके में स्थित अनाज बाजार में अपनी दुकान खोल रहे थे। उसी दौरान बाइक से पहुंचे लुटेरों ने उनसे लूटपाट की कोशिश की और विफल रहने पर दोनों की हत्या कर दी।
दोनों कारोबारी भाईयों की पहचान थारपरकर जिले के दिलीप कुमार और चंदर माहेश्वरी के रूप में हुई है। वे पेशे से अनाज कारोबारी थे। सिंध प्रांत के गृहमंत्री सुहैल अनवर सियाल ने उमरकोट के एसएसपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, शहर में इस तरह की यह पहली घटना है। लुटेरों ने दोनों भाईयों से पैसे छीनने की कोशिश की लेकिन विरोध होने पर उन्होंने गोली मार दी और फरार हो गए।
इस घटना के बाद जिले के हिदू बहुल इलाकों में कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और सड़कों को जामकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसकी वजह से लंबा जाम लग गया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस घटनास्थल पर देरी से पहुंची। उनका कहना था कि ज्यादातर पुलिस जवान मीरपुरखास में तैनात कर दिए गए हैं, जहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की रैली होने वाली थी। इस रैली में पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भी पहुंचने की संभावना जताई गई थी।
Comment Now