Saturday, 24th May 2025

मेरे खिलाफ हर बार कटप्पा पैदा होते हैं: AAP सरकार गिराने की साजिश के आरोपों पर कुमार विश्वास

Sat, Jan 6, 2018 6:44 PM

नई दिल्ली.आम आदमी पार्टी में राज्यसभा के टिकट बंटवारे के बाद कलह बढ़ गई है। पार्टी के सीनियर लीडर गोपाल राय ने कुमार विश्वास पर दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के लिए उनकी (कुमार विश्वास) की सोच नेगेटिव थी, इसीलिए टिकट नहीं दिया। इसके बाद विश्वास ने आरोपों के जवाब में कहा कि गोपाल राय भी किम जोंग से परेशान हैं। उनकी कुंभकर्णी नींद आज टूटी है। इसीलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। हर बार नए कटप्पा आते हैं। बता दें कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। तीनों ने गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया।

 

विधायकों को तोड़ने की कोशिश में थे कुमार: राय

- गोपाल राय ने कहा, ''पार्टी सबके सहयोग से चलती है। एमसीडी चुनाव के बाद सरकार को गिराने की कोशिश की गई। पार्टी ने उन्हें (कुमार) बुलाकर बात की, उन्होंने कहा कि नहीं हम पार्टी के साथ हैं। इसके बाद पीएसी मीटिंग उन्हें राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई। वो सार्वजनिक मंच पर कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, जब केजरीवाल और आप के खिलाफ अभियान न चलाया हो।''

- ''पिछले दिनों जब आप के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोलने का मौका मिला तो कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता है। मैंने कहा कि नहीं कुमार भाई को मौका मिलना चाहिए। इसके बाद फिर वो विरोधी अभियान चलाने लगे। जब राज्यसभा उम्मीदवारों पर चर्चा शुरू हुई तो देखा कि उनका दिमाग नेगेटिव सोच के साथ बढ़ रहा है। इसीलिए टिकट नहीं दिया।''

- ''कुमार भाई आंदोलन के दौर से पार्टी के साथ हैं। एमसीडी चुनाव के बाद हम लोगों में आम राय बनी कि कुमार विश्वास को पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा भेजा जाए, उन्हें यह बात बता दी गई थी। लेकिन वह सरकार के खिलाफ साजिश के केंद्र में बने रहे, कपिल मिश्रा के घर मीटिंग होती थी। ठंडे दिमाग सोचें तो पता चलेगा कि कुमार किसके साथ थे।''

इस माहिष्मती की शिवगामी कोई और, हर बार नए कटप्पा आते हैं: कुमार

- आप के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने कहा, ''5 राज्यों के प्रभारी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली विधायक और सरकार में मंत्री ऐसे 9 पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले गोपाल राय जो कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं। आज 7 महीने बाद उनकी कुंभकर्णी नींद जागी है। इस पर पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।''

- ''दरअसल, इस माहिष्मती की शिवगामी देवी कोई और है। हर बार नए कटप्पा अमानत (पहले आरोप लगा चुके ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान) से लेकर यहां तक पैदा किए जाते हैं। मेरा उनसे अनुरोध है कि कांग्रेस और बीजेपी से पार्टी में आए जो Guptas (एनडी और सुशील) हैं, उनके योग 'दान' का आनंद लें। मेरे शव के साथ छेड़छाड़ ना करें।''

- ''पिछली बार मैं कार्यकर्ताओं के साथ उनके लिए बाबरपुर में रैलियां करने गया था। अब सुशील गुप्ता की रैली कराएं, वहां से सांसद बनें, प्रधानमंत्री बनें। किम जोंग (नॉर्थ कोरिया का तानाशाह) ने दुनिया के साथ उन्हें भी तंग कर रखा है। यूनाइटेड नेशंस के अध्यक्ष भी लगे हाथ बन जाएं, थोड़ी शांति होगी। काफी चीजें अभी अंदर आई हैं, अभी आनंद उठाएं।''

 

फेसबुक लाइव में राय ने क्या कहा?

- आप के फेसबुक लाइव में गुरुवार को गोपाल राय ने कहा, ''देश में 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, लेकिन हर जगह केवल दिल्ली की 3 सीटों की चर्चा है। कोई नहीं जानना चाहता है कि चौथी और 5वीं सीट से कौन उम्मीदवार हैं। ये एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है ताकि आप के आंदोलन को खत्म किया जा सके।'' 
- ''बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने 50 या 100 करोड़ रुपए लेकर राज्यसभा का टिकट बांटा। हर तीसरे महीने में आप और केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जाती है कि केजरीवाल को किसी तरह से बेईमान साबित कर दो।''

हम पैसा कमाने राजनीति में नहीं आए हैं

- गोपाल राय ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाई और तीन साल तक दाम नहीं बढ़ने दिए। कंपनियां अच्छे ऑफर देने के लिए तैयार थीं, लेकिन केजरीवाल ने आदर्शों से समझौता नहीं किया।''

- ''हम पैसा कमाने या खाने राजनीति में नहीं आए हैं, हम जिस राजनीति को बदलना चाहते हैं उन लोगों को डर है कि कहीं केजरीवाल आगे बढ़ेगा तो भ्रष्टाचार का सिस्टम टूटेगा। स्कूल फीस, ड्रग माफिया और टैंकर माफिया पर पूरी तरह लगाम कसी है।''

 

जांच करा लें, केजरीवाल गलत है तो गिरफ्तार करो

- राय ने कहा, ''बीजेपी ने विजय माल्या को भारत से भगाया कितना पैसा खाया? अमित शाह अपने बेटे के खिलाफ लगे आरोपों पर कोई सवाल नहीं उठाने देते हैं। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल ने टिकट के लिए 50-50 करोड़ रुपए लिए।''

- ''मैं कहता हूं कि केंद्र में आपकी पार्टी की सरकार है, सारी जांच एजेंसियां लगाकर पता कर लो। अगर केजरीवाल ने पैसे लिए हैं, किसी तरह का लेनदेन मिलता है तो गिरफ्तार करो, नहीं तो देश छोड़कर चले जाओ।''

 

सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए क्यों चुना?

- गोपाल राय ने कहा, ''पार्टी ने काफी सोच समझकर फैसला लिया है। देश की नामचीन हस्तियों और पार्टी के लोगों पर पीएसी में चर्चा हुई थी। हमने पार्टी की बात राज्यसभा में उठाने के लिए संजय सिंह को चुना। दूसरे एनडी गुप्ता हैं, जिन्हें केंद्र सरकार के आर्थिक प्रयोगों जैसे नोटबंदी, जीएसटी और आर्थिक मुद्दों को पार्टी की ओर से उठा सकें।''

- ''तीसरे सुशील गुप्ता हैं, जिनके बारे में काफी कुछ कहासुना गया। सुशील एक समाजसेवी हैं और हेल्थ-एजुकेशन के लिए काम करते रहे हैं। अजय माकन भी कह चुके हैं कि सुशील गुप्ता चैरिटी के लिए जाने जाते हैं।''

हरियाणा में सरकार बनाएगी आप

- राय ने कहा, ''हमारे आंदोलन को हरियाणा से काफी सपोर्ट मिला था। पार्टी ने हरियाणा में आप को मजबूत करने के लिए सुशील गुप्ता को मौका दिया है। उनके वहां कई स्कूल हैं, राज्य में लोगों के बीच सक्रिय रहते हैं। हरियाणा मिशन की जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी।''

- ''दावा करता हूं कि संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता के खिलाफ एक भी करप्शन का सबूत ला दीजिए। हम आधी रात को भी पीएसी की मीटिंग बुलाकर इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। इनकी सदस्यता वापस ली जाएगी। हम स्वच्छ राजनीति के संकल्प के साथ चल रहे हैं।''

नई दिल्ली.आम आदमी पार्टी में राज्यसभा के टिकट बंटवारे के बाद कलह बढ़ गई है। पार्टी के सीनियर लीडर गोपाल राय ने कुमार विश्वास पर दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के लिए उनकी (कुमार विश्वास) की सोच नेगेटिव थी, इसीलिए टिकट नहीं दिया। इसके बाद विश्वास ने आरोपों के जवाब में कहा कि गोपाल राय भी किम जोंग से परेशान हैं। उनकी कुंभकर्णी नींद आज टूटी है। इसीलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। हर बार नए कटप्पा आते हैं। बता दें कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। तीनों ने गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया।

 

 

विधायकों को तोड़ने की कोशिश में थे कुमार: राय

- गोपाल राय ने कहा, ''पार्टी सबके सहयोग से चलती है। एमसीडी चुनाव के बाद सरकार को गिराने की कोशिश की गई। पार्टी ने उन्हें (कुमार) बुलाकर बात की, उन्होंने कहा कि नहीं हम पार्टी के साथ हैं। इसके बाद पीएसी मीटिंग उन्हें राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई। वो सार्वजनिक मंच पर कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, जब केजरीवाल और आप के खिलाफ अभियान न चलाया हो।''

- ''पिछले दिनों जब आप के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोलने का मौका मिला तो कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया जाता है। मैंने कहा कि नहीं कुमार भाई को मौका मिलना चाहिए। इसके बाद फिर वो विरोधी अभियान चलाने लगे। जब राज्यसभा उम्मीदवारों पर चर्चा शुरू हुई तो देखा कि उनका दिमाग नेगेटिव सोच के साथ बढ़ रहा है। इसीलिए टिकट नहीं दिया।''

- ''कुमार भाई आंदोलन के दौर से पार्टी के साथ हैं। एमसीडी चुनाव के बाद हम लोगों में आम राय बनी कि कुमार विश्वास को पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा भेजा जाए, उन्हें यह बात बता दी गई थी। लेकिन वह सरकार के खिलाफ साजिश के केंद्र में बने रहे, कपिल मिश्रा के घर मीटिंग होती थी। ठंडे दिमाग सोचें तो पता चलेगा कि कुमार किसके साथ थे।''

इस माहिष्मती की शिवगामी कोई और, हर बार नए कटप्पा आते हैं: कुमार

- आप के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने कहा, ''5 राज्यों के प्रभारी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली विधायक और सरकार में मंत्री ऐसे 9 पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले गोपाल राय जो कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं। आज 7 महीने बाद उनकी कुंभकर्णी नींद जागी है। इस पर पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।''

- ''दरअसल, इस माहिष्मती की शिवगामी देवी कोई और है। हर बार नए कटप्पा अमानत (पहले आरोप लगा चुके ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान) से लेकर यहां तक पैदा किए जाते हैं। मेरा उनसे अनुरोध है कि कांग्रेस और बीजेपी से पार्टी में आए जो Guptas (एनडी और सुशील) हैं, उनके योग 'दान' का आनंद लें। मेरे शव के साथ छेड़छाड़ ना करें।''

- ''पिछली बार मैं कार्यकर्ताओं के साथ उनके लिए बाबरपुर में रैलियां करने गया था। अब सुशील गुप्ता की रैली कराएं, वहां से सांसद बनें, प्रधानमंत्री बनें। किम जोंग (नॉर्थ कोरिया का तानाशाह) ने दुनिया के साथ उन्हें भी तंग कर रखा है। यूनाइटेड नेशंस के अध्यक्ष भी लगे हाथ बन जाएं, थोड़ी शांति होगी। काफी चीजें अभी अंदर आई हैं, अभी आनंद उठाएं।''

 

फेसबुक लाइव में राय ने क्या कहा?

- आप के फेसबुक लाइव में गुरुवार को गोपाल राय ने कहा, ''देश में 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, लेकिन हर जगह केवल दिल्ली की 3 सीटों की चर्चा है। कोई नहीं जानना चाहता है कि चौथी और 5वीं सीट से कौन उम्मीदवार हैं। ये एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है ताकि आप के आंदोलन को खत्म किया जा सके।'' 
- ''बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी को बदनाम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने 50 या 100 करोड़ रुपए लेकर राज्यसभा का टिकट बांटा। हर तीसरे महीने में आप और केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जाती है कि केजरीवाल को किसी तरह से बेईमान साबित कर दो।''

हम पैसा कमाने राजनीति में नहीं आए हैं

- गोपाल राय ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाई और तीन साल तक दाम नहीं बढ़ने दिए। कंपनियां अच्छे ऑफर देने के लिए तैयार थीं, लेकिन केजरीवाल ने आदर्शों से समझौता नहीं किया।''

- ''हम पैसा कमाने या खाने राजनीति में नहीं आए हैं, हम जिस राजनीति को बदलना चाहते हैं उन लोगों को डर है कि कहीं केजरीवाल आगे बढ़ेगा तो भ्रष्टाचार का सिस्टम टूटेगा। स्कूल फीस, ड्रग माफिया और टैंकर माफिया पर पूरी तरह लगाम कसी है।''

 

जांच करा लें, केजरीवाल गलत है तो गिरफ्तार करो

- राय ने कहा, ''बीजेपी ने विजय माल्या को भारत से भगाया कितना पैसा खाया? अमित शाह अपने बेटे के खिलाफ लगे आरोपों पर कोई सवाल नहीं उठाने देते हैं। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल ने टिकट के लिए 50-50 करोड़ रुपए लिए।''

- ''मैं कहता हूं कि केंद्र में आपकी पार्टी की सरकार है, सारी जांच एजेंसियां लगाकर पता कर लो। अगर केजरीवाल ने पैसे लिए हैं, किसी तरह का लेनदेन मिलता है तो गिरफ्तार करो, नहीं तो देश छोड़कर चले जाओ।''

 

सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए क्यों चुना?

- गोपाल राय ने कहा, ''पार्टी ने काफी सोच समझकर फैसला लिया है। देश की नामचीन हस्तियों और पार्टी के लोगों पर पीएसी में चर्चा हुई थी। हमने पार्टी की बात राज्यसभा में उठाने के लिए संजय सिंह को चुना। दूसरे एनडी गुप्ता हैं, जिन्हें केंद्र सरकार के आर्थिक प्रयोगों जैसे नोटबंदी, जीएसटी और आर्थिक मुद्दों को पार्टी की ओर से उठा सकें।''

- ''तीसरे सुशील गुप्ता हैं, जिनके बारे में काफी कुछ कहासुना गया। सुशील एक समाजसेवी हैं और हेल्थ-एजुकेशन के लिए काम करते रहे हैं। अजय माकन भी कह चुके हैं कि सुशील गुप्ता चैरिटी के लिए जाने जाते हैं।''

हरियाणा में सरकार बनाएगी आप

- राय ने कहा, ''हमारे आंदोलन को हरियाणा से काफी सपोर्ट मिला था। पार्टी ने हरियाणा में आप को मजबूत करने के लिए सुशील गुप्ता को मौका दिया है। उनके वहां कई स्कूल हैं, राज्य में लोगों के बीच सक्रिय रहते हैं। हरियाणा मिशन की जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी।''

- ''दावा करता हूं कि संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता के खिलाफ एक भी करप्शन का सबूत ला दीजिए। हम आधी रात को भी पीएसी की मीटिंग बुलाकर इस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। इनकी सदस्यता वापस ली जाएगी। हम स्वच्छ राजनीति के संकल्प के साथ चल रहे हैं।''

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery