सहरसा.बिहार के सहरसा में गुरुवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक भाई और तीन बहनों की मौत हो गई। तीनों बहनें भाई के शव के पास गईं थी तभी वे करंट की चपेट में आ गईं। करंट लगने से चंद सेकेंड में तीनों की मौत हो गई। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा...
- डीबी रोड में रहने वाले संतोष जायसवाल का 9 साल का बेटा चिराग तीन दिन से लापता था।
- गुरुवार सुबह लोगों ने देखा कि बच्चे का शव रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढे में पड़ा है।
- सूचना मिलने के बाद चिराग की दो सगी बहनें निधि और कोमल अपनी चचेरी बहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
- घटनास्थल पर हाई टेंशन तार लटका हुआ था, जिससे तीनों करंट की चपेट में आ गईं।
- घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
- पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज भी किया है।
Comment Now