Saturday, 24th May 2025

रात के वक्त 9 डिग्री टेम्परेचर में अचानक सड़कों में घूमे CM योगी, आयुक्त को लगाई फटकार

Fri, Jan 5, 2018 7:02 PM

वाराणसी.सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दौरे में गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रोटोकाल के बिना 2 घंटे 18 मिनट तक 6 जगहों का औटक निरीक्षण किया। घने कोहरे और सर्दी के बीच पहली बार सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास की तस्वीर देखने के लिए सड़कों पर नजर आए। इस दौरान योगी ने करीब 2 घंटे 18 मिनट में 6 जगहों का औचक निरीक्षण किया।

 

 

-सीएम योगी सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट, सेल्टर होम , भारत माता मंदिर, कैंट स्टेशन के बाहर फ्लाईओवर मडुआडीह आरओबी के अलावा कोहरे के बीच दशाश्वमेध घाट का भी निरीक्षण किया। सीएम योगी ने कहा- "दिन में जनता को दिक्कत न हो, इसके लिए रात्रि में निरीक्षण का निर्णय लिया गया है।"


अधिकारी को लगाई फटकार

-सीएम योगी रात 9 बजे औचक निरीक्षण के लिए निकले। भारत माता मंदिर पहुंचकर अंदर जाने वाली सड़क को देखकर वहीं रुक गए और नगर आयुक्त डॉ नितिन बंसल से पूछा- ईंटे ठीक से नहीं बिछी हैं। ये काम कब हुआ। लाइटें जो किनारे लगी है ये सब कब तक चालू हो जाएगी।
-आजादी के पहले 1936 में बने मंदिर के अंदर देवी देवताओं के नहीं बल्कि भारत मां का अविभाजित मैप है। संगमरर से बने मैप में नदियां, पहाड़ सब कुछ अंकित है।


कोहरे के बीच दशाश्वमेध घाट पहुंचे सीएम

-घने कोहरे और कड़ाके की ठंड में सीएम योगी दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओ को देखा साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

शेल्टर होम का किया निरीक्षण

-वाराणसी के शेल्टर होम अलईपुर का भी सीएम योगी ने निरीक्षण किया। यहां रीयल्टी चेक के दौरान स्टेशन पर दातून बेचने वाले महेंद्र ने सीएम के पैर पर मदद की गुहार लगाई। सीएम योगी ने कहा- "जल्द ही आपकी मदद की जाएगी।"


क्या कहा सीएम ने?

-उन्होने कहा- "काशी के विकास में जो तत्व बाधक थे, जनता ने उन्हें जवाब दिया है। पीएम मोदी के आवाह्न पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। पिछले 9 महीनों में न केवल काशी पूरे प्रदेश का विकास हुआ है। हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।" 
-पीएम मोदी द्वारा तैयार किये गए रोड मैप को समय से पूरा करने के लिए हम प्रतिबंध हैं। काशी के विकास को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। काशी में 9 रैन बसेरे हैं। पूरे प्रदेश में 925 रैन बसेरे संचालित हैं और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery