Saturday, 24th May 2025

मंदिर का सामान खरीदने आए थे बदमाश, फिर ऐसे 2 हजार के नोट से लगाया था चूना

Fri, Jan 5, 2018 7:00 PM

अशोकनगर (भोपाल).शहर के बहादुरपुर कस्बे में बुधवार को मार्केट लगा था। भीड़भाड़ के बीच शाम को 4 लड़के और 3 लड़कियों ने बाजार से खऱीददारी की। इस दौरान उन्होंने दुकानों से खरीरदारी की । थोड़ा सामान लेकर उन्होंने दुकानदारों को 2-2 हजार के नोट लिए और बाकी पैसे वापस लेकर चले गए। सुबह जब दुकानदारों ने नोटों को देखा तो सभी पर एक जैसे नंबर डले हुए थे। अच्छी फैमिली से नजर आ रहे थे...

 

 

- मार्केट में शाम 7 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो शहर के में आकर रुकी और उसमें बैठे लड़के -लड़कियों ने उतरकर अलग-अलग दुकानों किराना, बर्तन सहित अन्य सामान की खरीदारी शुरू कर दी।

- दुकानदारों ने बताया कि वे पास ही के एक मंदिर जाने की बात कह रहे थे। बदमाशों ने ओल्ड मार्केट में दुकानों से सामान खरीदा।

- वे दो हजार का नकली नोट देकर असली पैसे और सामान लेकर चले गए।

- हाट बाजार की भीड़ होने के कारण दुकानदारों ने भी ठगों का हुलिया और उनकी बातचीत के अंदाज से नोट पर ध्यान नहीं दिया।

- सुबह जब दुकानदारों की नोट पर नजर पड़ी तो वे नोट नकली निकले। इसके बाद जिन पांच दुकानों से बदमाशों ने सामान की खरीदी की उनके नंबर भी एक जैसे निकले।

- दुकानदारों ने बताया कि कार उत्तरप्रदेश की थी जिसका नंबर वे नोट नहीं कर सके।

छुट्‌टे लेने की बात पर नोट लेकर चले गए
- बस स्टैंड पर चाय नाश्ता की दुकान चलाने वाले ने बताया कि उनकी दुकान पर बदमाश पानी की बोतल लेने आए थे। वे 2 हजार का नोट देने लगे।

- जब खुल्ले पैसे लेने जाने लगा तब लड़के ने नोट वापस ले लिया और चला गया।

कलर प्रिंटर या फोटो कॉपी से बनाए गए हैं नोट
- जो नोट बदमाशों ने अलग-अलग दुकानदारों को दिए हैं, उनके नंबर एक जैसे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये नकली नोट कलर प्रिंटर के जरिए असली नोट की फोटोकाॅपी से बनाए गए हैं।

- इस बारे में बैंक में बातचीत की गई तो पता चला कि दो हजार के नोटों में सेफ्टी से जुड़ी कई फीचर्स होते हैं, जिसकी व्यक्ति आसानी से पहचान कर लेते हैं। 

कोई जानकारी नहीं...
- इस मामले में पुलिस में कोई सूचना नहीं दी गई है यदि कोई सूचना और कंप्लेंट हुई है तो हम कार्रवाई करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery