Saturday, 24th May 2025

उज्जैन में महाकाल के आंगन में शैव महोत्सव का शुभारंभ

Fri, Jan 5, 2018 6:52 PM

उज्जैन। महाकाल की नगरी में शुक्रवार सुबह शैव महोत्सव का शुभारंभ हुआ। नृसिंह घाट स्थित स्वामी संतदास आदासीन आश्रम में बनाई गई सनातन व्यास पीठ में मुख्य की शुरुआत हुई। भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंदजी तीर्थ, आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंदजी, महामंडलेश्वर विश्वात्मानंदजी, महामंडलेश्वर भवानीनंदन यतिजी, स्वामी ब्रह्मयोगानंदजी तथा स्वामी गंगाभारतीजी उपस्थित रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और आरएसएस के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने इसका शुभारंभ किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से सब काम बनते हैं। उन्होंने कहा शिव के बिना सब अधूरा है। भारत का विचार वसुधैव कुटुम्बकम का है, हम सबको साथ लेकर चलते हैं। आतंकवाद का समाधान भारतीय संस्कृति में है। मोहन भागवत ने कहा कि सबकुछ शिवमय है, भारत के कण-कण में शिव विद्यमान है। भारतीय संस्कृति विश्वव्यापी है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है।

12 ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा को लेकर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान ज्योतिर्लिंग महाकाल पर डाक टिकट जारी हुआ। शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से शोभयात्रा निकाली जाएगी। तीन दिन सनातन व्यास पीठ, झालरिया मठ स्थित सनक व सनंदन व्यास पीठ तथा महाकालेश्वर प्रवचन हॉल स्थित सनतकुमार व्यास पीठ में विभिन्न् आयोजन होंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery