भोपाल। अगर आपने शुक्रवार को रजिस्ट्री कराने के लिए स्लॉट बुक कराया है और आप रजिस्ट्री कराने जाने वाले है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, प्रदेश के 51 जिला कार्यालय और 234 उप पंजीयक कार्यालय में शुक्रवार को रजिस्ट्री नहीं होगी। इसके पीछे कारण सर्वर में आ रही लगातार खराबी को दूर करना बताया जा रहा है।
रजिस्ट्रेशन एवं स्टांप विभाग की महानिरीक्षक पंजीयन कल्पना श्रीवास्तव ने इसकी सूचना सभी वरिष्ठ पंजीयक, जिला पंजीयक, सब रजिस्ट्रार व सर्विस प्रोवाइडर को एसएमएस के जरिए दे दी है।
सूत्र बताते है कि ई-रजिस्ट्री कार्यालयों में मेकर्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी यूएसटी ग्लोबल का ठेका शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। इस कंपनी ने प्रदेश में 176 मेकर्स उपलब्ध कराए थे। इन मेकर्स के लॉगइन आईडी और पासवर्ड हटाकर, ट्रेनी सब रजिस्ट्रार और लिपिकों को पासवर्ड उपलब्ध कराने के लिए भी सर्वर बंद किया जा रहा है इसके
साथ ही तकनीकी खामियों को भी दूर किया जाएगा। ताकि भविष्य में रजिस्ट्री कार्य को लेकर कोई परेशानी ना हो। हालांकि सर्वर दुरुस्त कराने के लिए रजिस्ट्री कार्य बंद करने को लेकर विभागीय बेवसाइट में देर रात तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है, जबकि इसकी सूचना 12 घंटे पहले ही देनी चाहिए। एसएमएस के जरिए दी गई इस सूचना में लिखा है कि रात आठ बजे तक सर्वर दुरुस्त कर लिया जाएगा।
बता दें कि 29 दिसंबर से सर्वर डाउन रहने लगातार समस्यां आने के चलते रजिस्ट्री कार्य प्रभावित हो रहा था। लिहाजा समय न तो रजिस्ट्री के प्रिंट हो रहे थे और ना ही समय पर स्लाट बुक हो पा रहे थे। छः दिन बाद विभाग अब सर्वर बंद कर इसे दुरुस्त कर रहा है।
Comment Now