Friday, 23rd May 2025

NKorea अमन के लिए साउथ कोरिया से बातचीत को तैयार, 2 साल की कोशिशों के बाद कामयाबी

Fri, Jan 5, 2018 6:12 PM

सिओल/नई दिल्ली.जंग की आहट के बीच नॉर्थ कोरिया अब साउथ कोरिया से अमन कायम करने के लिए बातचीत करने को तैयार हो गया है। डिप्लोमैटिक लेवल पर 2 साल से इस बातचीत की कोशिश चल रही थी। साउथ कोरिया के स्पोक्सपर्सन ने इस कामयाबी की पुष्टि की है। दोनों देशों के अफसरों के बीच यह बातचीत 9 जनवरी को शांति घर (Peace House) में होगी। 8 जनवरी को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का बर्थडे है। इसके अगले दिन ये बातचीत होगी।

 

अब जाकर कामयाबी

- CNN से बातचीत में साउथ कोरिया की यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन बेकथे ह्यून ने कहा- हम दो साल से कोशिश कर रहे थे कि अपने पड़ोसी नॉर्थ कोरिया को बातचीत के लिए तैयार करें। ये कामयाबी मिल चुकी है। 
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 जनवरी को नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का बर्थडे है। इसके अगले दिन यानी 9 जनवरी को दोनों देशों के बीच यह हाईलेवल बातचीत शुरू होगी।

जगह भी अहम

- दोनों देशों के बीच यह बातचीत पानमुनजोन गांव में बने शांति घर में होगी। यह जगह खास है। दरअसल, यह गांव नॉर्थ और कोरिया की बॉर्डर पर है। इस इलाके का कुछ हिस्सा ऐसा है जहां दोनों देशों का कोई भी सैनिक तैनात नहीं रहता। 
- 2009 में दोनों देशों के बीच यह सहमति बनी थी कि इमरजेंसी होने पर दोनों देश इस इलाके में बने पीस हाउस में बातचीत करेंगे। इस दौरान इस इलाके में कोई सैनिक तैनात नहीं होगा और ना ही यहां किसी तरह की कोई फायरिंग की जा सकेगी।

बातचीत का एजेंडा क्या होगा?

- ह्यून ने कहा कि बातचीत का एजेंडा अभी फाइनल नहीं किया गया है। इसके पहले दोनों देशों के अफसर कुछ डॉक्यूमेंट्स एक्सचेंज करेंगे। साउथ कोरिया में विंटर ओलिंपिक गेम्स होने हैं। इनको लेकर भी चर्चा मुमकिन है।

दो साल पहले हुई थी बातचीत

- दोनों पड़ोसी देशों के बीच आखिरी बार बातचीत दिसंबर 2015 में हुई थी। तब नॉर्थ कोरिया की अपील पर इसे वहां के केईसोंग इंडस्ट्रियल इलाके में आयोजित किया गया था। 
- खास बात ये है कि केईसोंग में दोनों देशों की इंडस्ट्रीज मौजूद हैं। 2004 में इसे शुरू किया गया था। 2016 में जब नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल टेस्ट किए और उसका साउथ कोरिया और अमेरिका से तनाव बढ़ा तो इसे बंद कर दिया गया था।

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery