Friday, 23rd May 2025

न्यूक्लियर बटन पर भिड़े US-NKorea: फुटबॉल और बिस्किट से दी जाती है एटमी हमले की कमांड

Thu, Jan 4, 2018 6:58 PM

वॉशिंगटन. अमेरिका ने अब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के दिमागी हालत पर चिंता जताई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सेंडर्स ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और हमारे देश के लोग किम जोंग उन की मानसिक हालत को लेकर चिंतित हैं। वह कई बार धमकियां दे चुका है। वह कई सालों से लगातार मिसाइल टेस्ट कर रहा है। बता दें कि ट्रम्प और उन के बीच ताजा विवाद न्यूक्लियर बटन को लेकर चल रहा है। हालांकि, हकीकत ये है कि न्यूक्लियर बटन जैसी कोई चीज नहीं होती। एटमी हथियारों को ऑपरेट करने का अलग ही तरीका होता है।

 

ब्रीफकेस में होता है न्यूक्लियर हमले का मॉड्यूल

- अमेरिका में 45 पाउंड के ब्रीफकेस में परमाणु हमले का मॉड्यूल होता है। अमेरिकी प्रेसिडेंट जहां जाते हैं, उनके साथ यह ब्रीफकेस जाता है। इसे न्यूक्लियर फुटबॉल भी कहते हैं। 
- इस ब्रीफकेस में एटमी हमला करने के निर्देश और किन जगहों को निशाना बनाना है, इसकी जानकारी होती है। इसके जरिए 900 परमाणु हथियारों से हमला किया जा सकता है। 
- हमले के निर्देश देने से पहले प्रेसिडेंट को अपनी पहचान एक कोड से वेरिफाई करनी होती है। ये कोड एक कार्ड पर लिखा होता है, इसे आमतौर पर बिस्किट भी कहते हैं। 
- बिल क्लिंटन ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपना बिस्किट खो दिया था और महीनों तक किसी को बताया भी नहीं।

न्यूक्लियर बटन को लेकर ट्रम्प-उन के बयान

- नए साल के मौके पर किम जोंग उन ने अपने भाषण में कहा था कि न्यूक्लियर बम का बटन हर वक्त उसकी टेबल पर होता है। 
- ट्रम्प ने बुधवार को ट्वीट कर किम जोंग उन को जवाब देते हुए लिखा कि मेरे पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो उसके बटन से बड़ा और ताकतवर है और ये बटन काम भी करता है।

क्यों चल रही अमेरिका-नॉर्थ कोरिया में तनातनी?

- बीते कुछ महीनों में नॉर्थ कोरिया इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के 3 टेस्ट कर चुका है। तानाशाह उन कह चुका है कि उसकी ह्वाॉसॉन्ग-15 मिसाइल अमेरिका के किसी भी शहर को निशाना बना सकती है।
- नॉर्थ कोरिया एक हाइड्रोजन बम समेत 6 न्यूक्लियर टेस्ट भी कर चुका है। 
- दिसंबर में नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अब सवाल ये नहीं है कि इस इलाके में न्यूक्लियर जंग होगी या नहीं, बल्कि अब सवाल ये है कि जंग कब होगी?
- विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हम जंग नहीं चाहते, लेकिन हम इससे छुप भी नहीं सकते। अगर अमेरिका ने हमारे सब्र का गलत मतलब निकाला और हमें न्यूक्लियर वॉर के लिए भड़काया तो हम अपनी बढ़ती न्यूक्लियर पावर से पक्का करेंगे कि अमेरिका इसकी कीमत चुकाए।
- वहीं, नॉर्थ कोरिया को डराने के लिए अमेरिका कोरियाई पेनिनसुला के ऊपर से B-1B बॉम्बर्स उड़ा चुका है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery