Friday, 23rd May 2025

कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने एक घुसपैठिया मार गिराया, PAK की 2 चौकियां भी उड़ाईं

Thu, Jan 4, 2018 6:54 PM

श्रीनगर. कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। ये घुसपैठिया इंटरनेशल बॉर्डर से देश में घुसने की कोशिश कर रहा था। वहीं बीएसएफ ने बुधवार रात पाक की दो चौकियां उड़ा दीं। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर वॉयलेशन में एक जवान शहीद हो गया था।

 

बुधवार को पाक ने मोर्टार दागे

- बीएसएफ ने कहा कि बुधवार को पाक ने पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी की, बाद में उन्होंने मोर्टार दागे।

- इसके जवाब में हमने पाक की दो अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और उड़ा दिया। बीएसएफ जवानों की फायरिंग ने पाक की गोलीबारी को खामोश कर दिया।

2017 के आखिरी दिन हुआ कश्मीर के CRPF कैंप पर हमला

- 31 दिसंबर को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में 3 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए। एनकाउंटर में 2 टेररिस्ट मारे गए। 
- CRPF के स्पोक्सपर्सन राजेंद्र यादव ने कहा, "हमने दो आतंकियों को मार गिराया, उनकी बॉडी और हथियार बरामद किए गए हैं। हमें उम्मीद है कि एक और आतंकी एनकाउंटर में मारा गया है, लेकिन उसकी बॉडी अभी रिकवर नहीं हो पाई है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब लोकल टेररिस्ट्स ने सुसाइड अटैक को अंजाम दिया है।''

बीते साल 2 बड़े हमले हुए

- घाटी में 182 बटालियन बीएसएफ कैम्प पर अक्टूबर में फिदायीन हमला हुआ था। सिक्युरिटी फोर्स की कार्रवाई में सभी 3 आतंकी मारे गए थे। हालांकि, एक जवान भी शहीद हो गया था। तब जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। 
- इसके पहले जून में सीआरपीएफ के काफिले पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने हमला किया था। इसमें एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया था। वहीं, दो जवान भी जख्मी हुए थे। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी। गाड़ी पर फायरिंग करने के बाद आतंकी पास के एक स्कूल में छिप गए थे। कुछ देर बाद आर्मी ने मोर्चा संभाला था और स्कूल में छिपे सभी आतंकियों को मार गिराया गया था।

2017 में 206 आतंकी मारे गए

- 2017 में सिक्युरिटी फोर्सेस ने ऑपरेशन ऑलआउट के तहत जम्मू और कश्मीर में 206 आतंकवादियों को ढेर किया। J&K के पुलिस चीफ एसपी वैद ने कहा था, "मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे ऑपरेशन केवल टेररिस्ट को मार गिराने के लिए ही नहीं, बल्कि उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी थे। हमने 75 युवाओं को मुख्यधारा में शामिल कराया है।''

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery