Thursday, 22nd May 2025

एनएमडीसी कन्‍वेयर बेल्ट में लगी आग से हड़कंप

Thu, Jan 4, 2018 2:11 AM

दंतेवाड़ा। एनएमडीसी किरंदुल के एन-2 साइड में बुधवार की सुबह कन्वेयर बेल्ट में आग देख करे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को देने के बाद सीआईएसएफ के फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट के आपस में रगड़ने से आग लगी है। इस वारदात में 10 मीटर कन्वेयर बेल्ट को क्षति पहुंची है। पुलिस को भी सूचना दोपहर बाद दी गई।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह कर्मचारियों ने एन 2 के पास कन्वेयर में धुंआ उठता देखा। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। इसके मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचा। करीब एक से डेढ़ घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन कन्वेयर में धुंआ भरा होने कोई भी कर्मचारी भीतर जाने का जोखिम नहीं ले रहा था।

दोपहर बाद कुछ कर्मचारी कन्वेयर में पहुंच आग लगने की वजह खोजते नजर आए। इधर इस बीच अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाते नजर आए। आग के कारणों का खुलासा मीडिया के समक्ष करने से कतराते रहे। जबकि मौके पर खनन विभाग और उत्पादन विभाग के अधिकारियों के साथ सीआईएसएफ के कमांडेट विनय काजला, इंस्पेक्टर भगत, फायर ब्रिगेड के लालसिंह, मुथुराज, एमके गुप्ता, आरके राठौर, भगवान, विकास कुमार, एबी चौधरी, लालसिंह मौजूद थे। नेटवर्क समस्या के चलते उच्चाधिकारियों से चर्चा नहीं हो पाई।

 

इससे पहले नक्सलियों ने लगाई थी आग

किरंदुल और बचेली में एनएमडीसी को नुकसान पहुंचाने पहले नक्सलियों ने कन्वयेर बेल्ट पर आगजनी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसलिए इस बार भी नक्सलियों द्वारा आगजनी की वारदात किए जाने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन जानकार कहते हैं, शार्ट सर्किट से भी कन्वेयर में आग लग सकती है। अब जांच के बाद भी पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।

 

दोपहर तक पुलिस को सूचना नहीं

कन्वयेर में आग की घटना की जानकारी एनएमडीसी प्रबंधन ने दोपहर तक पुलिस को नहीं दी थी। एसडीओपी धीरेंद्र पटेल और किरंदुल थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा उन्हें दोपहर तक ऐसी किसी घटना से अवगत नहीं कराया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery