ढाका। फैन से मारपीट मामले में बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शब्बीर रहमान पर 6 महीने का बैन लगाया गया है। उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया गया और उन पर 20 लाख टका (24 हजार डॉलर) का जुर्माना किया गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने रहमान पर इस जुर्माने की घोषणा की। रहमान ने 21 दिसंबर को अपने गृहनगर राजशाही में नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दौरान कमेंट कर रहे बालक को पीटा था। इस फैन की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है। मैच में पारी के ब्रेक के दौरान इस मध्यक्रम के बल्लेबाज ने साइटस्क्रीन के पीछे जाकर इस फैन को कथित रूप से पीटा था।
जब शब्बीर रहमान को सुनवाई के लिए बुलाया गया तो उसने मैच रैफरी के साथ भी वाद-विवाद किया था। बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, हम इस कार्रवाई के जरिए सभी को यह संदेश देना चाहते हैं कि अनुशासन के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रहमान पर 6 महीने के लिए घरेलू क्रिकेट मैचों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा उनका अनुबंध रद्द कर दिया गया है। रहमान अभी तक बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट, 46 वनडे और 33 टी20 मैच खेल चुके हैं।
शब्बीर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से 2017 में 'बी' ग्रेड में अनुबंधित थे। उन्हें इसके लिए 30 हजाार डॉलर मिले थे। शब्बीर ने अनुशासनहीनता से जुड़े जुर्माने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड सुधारा है। इससे पहले 2016 में उन पर 12 लाख डॉलर (16 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था।
Comment Now