लंदन। ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में एक मल्टी लेवल पार्किंग में आदग लग गई। आग लगने की वजह से 1400 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। गनीमत रही कि इस आग से किसी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
जिस वक्त पार्किंग में आग लगी, उस वक्त लिवरपूल हॉर्स शो के लिए गैराज में बड़ी संख्या में घोड़ों को भी रखा गया था। मगर वक्त रहते ही इन्हें हटा दिया गया। हालांकि आगजनी की घटना के बाद इस हॉर्स शो को जरुर कैंसिल कर दिया गया।
आग पर सोमवार को काबू पा लिया गया। यह आग 7 मंजिला पार्किंग के गैराज में लगी थी। अधिकारियों ने उन लोगों के लिए आपातकालीन शेल्टर होम्स का इंतजाम किया है, जो गाड़ी जलने की वजह से अपने घऱ नहीं पहुंच सके।
पुलिस के मुताबिक 1600 कारों की क्षमता वाली इस मल्टी लेवल कार पार्किंग में खड़ीं सभी 1400 कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इस दुर्घटना का कारण एक वाहन में अचानक लगी आग हो सकता है। आग की वजह से इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
Comment Now