Friday, 23rd May 2025

नेशनल मेडिकल बिल का विरोध: आज देशभर में प्राइवेट और सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल

Tue, Jan 2, 2018 8:07 PM

नई दिल्ली. नेशनल मेडिकल कमीशन(NMC) बिल के विरोध में देशभर के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के डॉक्टर मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सोमवार को यह एलान किया। बता दें कि सरकार ने यह बिल शुक्रवार को संसद में पेश किया था। सदन में मंगलवार को इस पर चर्चा हो सकती है। सरकार इस बिल के जरिए मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (MCI) की जगह नई बॉडी नेशनल मेडिकल कमीशन बनाना चाहती है।

 

 

मेडिकल सेवाओं पर कब तक रहेगा असर?

इस हड़ताल से मंगलवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मेडिकल सर्विसेस ठप रहेंगी। हालांकि, एमसीआई का दावा है कि इससे इमरजेंसी सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बिल से और क्या बदलाव होगा?
इस बिल में अल्टरनेटिव मेडिसिन (होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी) की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज कोर्स का प्रप्रोजल है। इसे करने के बाद वे मॉडर्न मेडिसिन की प्रैक्टिस भी कर सकेंगे।

बिल का विरोध क्यों कर रहा आईएमए?
- आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट केके अग्रवाल के मुताबिक, "इस बिल में ऐसे प्रोविजन्स हैं, जिससे आयुष डॉक्टर्स को भी मॉडर्न मेडिसिन प्रैक्टिस करने की परमिशन मिल जाएगी। जबकि, इसके लिए कम-से-कम एमबीबीएस क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। इससे नीम-हकीमी करने वाले भी डॉक्टर बन जाएंगे।"

- डॉक्टर अग्रवाल का दावा है कि इस बिल में प्राइवेट कॉलेजों को मनमाने तरीके से फीस वसूलने की छूट दी गई है।

क्या है मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया?
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर के मेडिकल प्रोफेशनल्स की रिप्रेंजेटेटिव बॉडी है। देश का कोई भी रजिस्टर्ड डॉक्टर इसका चुनाव लड़ सकता है और अपना लीडर चुनने के लिए वोट कर सकता है।

क्या नेशनल मेडिकल कमीशन में भी इलेक्शन का ऑप्शन है?
- नहीं। इसमें गवर्नमेंट द्वारा चुने गए चेयरमैन और मेंबर्स रखे जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड मेंबर्स को कैबिनेट सेक्रेटरी के अंडर में काम करने वाली सर्च कमेटी चुनेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery