रीवा। गोविंदगढ़ इलाके अमिलकी में बीती रात नए साल का जश्न मना रहे युवकों की कार नहर में जा गिरी, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक गोविंदगढ़ से नए जश्न मनाकर लौट रहे थे।
तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नहर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समरजी सिंह पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। यहां गहरे पानी में छलांग लगाकर कार के अंदर फंसे दो युवकों के शव को बाहर निकाला गया, जबकि एक युवक के नहर में बहने की बता कही जा रही है। अभी मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं।
Comment Now