Saturday, 24th May 2025

खजराना गणेश के दर्शन संग नववर्ष की शुरुआत, महाकाल में विशेष भस्मारती

Mon, Jan 1, 2018 8:23 PM

इंदौर। वर्ष 2018 का उल्लास रविवार की मध्यरात्रि को खजराना गणेश मंदिर में छाया। रात 12 बजे महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस खास मौके के लिए मंदिर में बदली हुई दर्शन व्यवस्था के साथ फूलों से आकर्षक सजावट की गई।

श्रद्धालुओं ने प्रथम पूजनीय को नमन कर साल की शुरुआत की। मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि वर्ष के पहले दिन 4 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके चलते गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। देर रात से शुरू हुआ मंदिर में दर्शन का सिलसिला सुबह तक जारी रहा।

महाकाल मंदिर में विशेष भस्मारती

महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य विशेष भस्मारती हुई, इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। भस्मारती के बाद मंदिर में दर्शन का सिलसिला जारी है। भक्तों ने महाकाल के दर्शन कर नए साल के मंगलमय होने की कामना की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery