दुबई. ICC ने साल 2017 की आखिरी टेस्ट रैंकिंग रविवार को जारी कर दी। जिसमें भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहलीहालिया नंबर दो पोजिशन पर बने हुए हैं। विराट ने 893 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ ये पोजिशन बरकरार रखी। उधर टॉप पोजिशन पर मौजूद बैट्समैन की बात करें, तो यहां ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बने हुए हैं। जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। टॉप 20 लिस्ट में चार इंडियन...
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में 244* रन की बनाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। वे इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रहे।
- टॉप-20 बैट्समैन की लिस्ट में भारत के कुल चार बैट्समैन हैं। विराट और पुजारा के अलावा लोकेश राहुल 12वीं और अजिंक्य रहाणे 19वीं पोजिशन पर हैं।
ऐसी रही बॉलर्स की रैंकिंग
- बॉलर्स टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के फास्ट बॉलर्स जेम्स एंडरसन 892 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर हैं। इस इंग्लिश बॉलर ने साल 2017 की शुरुआत 810 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर की थी।
- साल की शुरुआत में टॉप तीन पोजिशन पर रहने वाले स्पिनर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और श्रीलंका के रंगना हेरात, साल खत्म होने के वक्त तीसरे, चौथे और छठे नंबर पर पहुंच गए।
- ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने पांचवीं पोजिशन से साल का आगाज किया था और अब उन्होंने इसी नंबर से ही 2017 को खत्म किया।
- टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर मोर्ने मोर्केल की वापसी हुई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले मोर्ने को तीन प्वाइंट का फायदा हुआ और अब वे हमवमन डेल स्टेन को पछाड़कर 10वें नंबर पर आ गए।
- ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टॉप और रवींद्र जडेजा ने दूसरे नंबर के रूप में साल का अंत किया।
ICC टेस्ट बैट्समैन रैंकिंग
जो रूट (इंग्लैंड)
रेटिंग प्वाइंट- 855
पोजिशन- 5
Comment Now