Thursday, 22nd May 2025

पद्मावती की रिलीज का रास्ता साफ: नाम पद्मावत करने समेत करने होंगे ये 5 बदलाव

Sun, Dec 31, 2017 7:30 PM

मुंबई. विवादों में फंसी फिल्म पद्मावती की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी/सेंसर बोर्ड) बिना कोई कट लगाए फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने काे तैयार हो गया है। लेकिन इससे पहले 5 बदलाव की शर्त रखी है। इनके तहत फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत रखना होगा। घूमर डांस में सुधार करने होंगे। सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी ने कहा कि पांचों बदलावों के बाद ही रिलीज की मंजूरी देंगे। फिल्म के डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर संजय लीला भंसाली भी बदलाव करने को तैयार हैं। उधर, राजपूत करणी सेना ने फिर फिल्म की रिलीज रोकने और दिखाने वाले सिनेमाघरों को तहस-नहस करने की धमकी दी है। पूर्व राजपरिवार ने भी बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाए हैं। जोशी के साथ 28 दिसंबर को एक्सपर्ट्स की कमेटी ने फिल्म की समीक्षा की थी। इसमें जयपुर के प्रो. डॉ. चंद्रमणि सिंह, केके सिंह और उदयपुर से मेवाड़ के अरविंद सिंह शामिल थे।

इन 5 बदलावों के बाद ही रिलीज होगी फिल्म

1. फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करना होगा। भंसाली ने कमेटी से कहा था कि फिल्म मोहम्मद जायसी के पद्मावत पर आधारित है। 
2. किरदारों की गरिमा के मुताबिक घूमर डांस में सुधार करना होगा। विरोध करने वालों का कहना है कि राजपूत राजघरानों में रानियां घूमर नहीं करती थीं। 
3. डिस्क्लेमर देना होगा कि यह सती प्रथा काे महिमामंडित नहीं करती है। विरोध कर रहे संगठन फैक्ट्स से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं।

4. फिल्म काल्पनिक होने का डिस्क्लेमर देना होगा। 28 नवंबर को अाखिरी बार अप्लाई करने के दौरान फिल्म की कॉपी में डिस्क्लेमर नहीं दिया गया था। 
5. ऐतिहासिक जगहों के गलत या भ्रामक संदर्भों को बदलना होगा। 
(इन पांच बदलावों के बाद यू/ए सर्टिफिकेट के लिए फिल्म दोबारा सेंसर बोर्ड को जमा करवानी हाेगी।)

अंडरवर्ल्ड के दबाव में दी मंजूरी : करणी सेना

- श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने कहा कि अंडरवर्ल्ड के दबाव में फिल्म को मंजूरी दी गई। फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों में तोड़फोड़ करेंगे।

- करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने दावा किया कि कमेटी ने सेंसर बोर्ड से कहा था कि खामियों की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकती। घूमर गाना बैन हो। करणी सेना और जौहर स्मृति संस्थान ने समीक्षा समिति को भंग कर नया पैनल बनाने की मांग की है।

- अखंड राजपूताना सेवा संघ के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि नाम और दृश्यों में बदलाव से लोगों की भावनाएं नहीं बदल जाएंगी। लगता है कि बोर्ड फिल्म निर्माता भंसाली की मदद का मन बना चुका है।

- मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह ने भी सवाल उठाते हुए इसके प्रमुख प्रसून जोशी को खत लिखा है।

150 करोड़ की है फिल्म, 5 राज्यों ने बैन किया

150 करोड़ रुपए में बनी फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन विवाद में घिर गई। गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में बैन कर दी गई। पंजाब सरकार ने पहले बैन की, फिर रिलीज की बात की। इसके बाद भंसाली संसदीय समिति के सामने पेश हुए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery